सिंगरौली

Singrauli news: माँ की ममता हुयी समसार कलयुगी मां अपने ही आठ माह के बच्चे की हत्या कर बोरी में बांधकर फेंका

बरगवां पुलिस ने बच्ची का शव बरामद कर महिला को हिरासत में लिया

बीते बुधवार दोपहर नाटकीय अंदाज में घर के कमरे में सोई 8 माह की मासूम बच्ची घर से अचानक गायब हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने बच्ची को अगवा करने की आसंका जाहिर करते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुरुवार सुबह बरगवां निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी को बच्ची का शव घर से कुछ दूर एक नाले में बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार मां ने ही मासूम की हत्या कर शव को नाले में फेंका था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार हिंडाल्को महान में कार्यरत सुरक्षाकर्मी रामलला तिवारी की पत्नी मधु तिवारी बुधवार दोपहर घर के बाथरूम में कपड़े धो रही थी। उसने अपनी बच्ची को कमरे में लिटा रखा था। जब वह कपड़े धोकर बाहर निकली तो बच्ची वहां से गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्ची का पता नहीं चला तो परिजन बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने जा पहुंचे। जहां उन्होंने बालिका के अगवा कर ले जाने की आशंका व्यक्त की। इसके बाद पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं एसडीओपी केके पांडे के मार्गदर्शन में बरगवां निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी ने तत्काल मामला दर्ज कर बच्ची की खोजबीन शुरू कर दी। मगर देर रात तक भी बच्ची का कहीं अता-पता नहीं चल सका। इधर ग्लानिवश अबोध बच्ची की मां ने आधीरात अपने पति को सारी बात बता डाली। इसके बाद पति ने पुलिस को सूचना दी। बरगवां निरीक्षक ने महिला की निशानदेही पर घर से कुछ दूर नाले में बोरी में लिपटा बालिका का शव बरामद कर लिया। वहीं महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दीया है। पुलिस की माने तो क्रोध के कारण महिला ने बच्ची को पानी में डूबाकर मार डाला था। जिसके बाद बोरी में बंद कर उसे नाले में फेक आई थी। इस हत्या की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं एक बार फिर माँ की ममता शर्मसार हुई है।

कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम —

उक्त कार्यवाही में बरगवा निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी के साथ उपनिरीक्षक रामजी त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक पंकज सिंह,अजीत सिंह चंदेल,विजय पटेल के साथ बरगवा पुलिस के अन्य कई स्टाफ शामिल रहे।।

https://indiatvmptak.in/archives/5958

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button