सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब अज्ञात बदमाशों ने एक घर में घुसकर एक महिला की निर्मम हत्या कर उसकी बेटी को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। बेटी गंभीर रूप से घायल है । इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि है कि बेटी के हालत के बारे में 24 घंटे के बाद ही कुछ कहा जा सकता है ।
जिला मुख्यालय में बढ़ते हुए अपराध के ग्राफ को लेकर कोतवाली पुलिस के ऊपर सवालिया निशान उठ रहे हैं और स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। हत्या की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।
सिंगरौली एसपी निवेदिता गुप्ता ने पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के स्वजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
1
+1
1
+1
+1