SINGRAULI NEWS: बरका के बाद अब जगहत समिति में भी धान खरीदी में बड़ा घोटाला होने की आ रही बू
बड़ा सवाल: आखिर जगहत समिति प्रबंधक ने बरका समिति में क्यों बेची अपनी धान
समिति प्रबंधक के अलावा उनके पुत्र,भाई एवं रिश्तेदारों के नाम बेंची गई है बरका में धान,जांच में हो सकता है बड़ा खुलासा
सिंगरौली, सिंगरौली जिले के बरका समिति में हुए धान खरीदी में घोटाले का मामला सामने आने के बाद अब जिले की अन्य समितियों में भी व्यापक पैमाने पर घोटाला किए जाने की बू आने लगी है,जिस तरह से समिति प्रबंधक जगहत शैलेंद्र पाठक ने अपने समिति में धान की बिक्री न कर दूसरे समिति में धान की बिक्री की है ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर समिति प्रबंधक ने अपने समिति में धान की बिक्री क्यों नहीं की ऐसी स्थिति में माना जा रहा है कि निश्चित रूप से कहीं न कहीं गड़बड़ी हुई है अब यदि यह माना जाए की धान की बिक्री में अनियमित नहीं हुई है फिर भी दूसरे समिति में धान बेचने पर तरह-तरह के सवाल तो अवश्य खड़े होंगे, अब यहां आपको बता दे की सिर्फ जगहत समिति प्रबंधक शैलेंद्र पाठक के नाम से नहीं बल्कि उनके पुत्र तथा भाई एवं रिश्तेदारों के नाम से भी बरका समिति में धान की बिक्री हुई है ऐसी स्थिति में यह कहना गलत नहीं होगा कि सभी प्रबंधक के इशारे पर ही उनसे जुड़े हुए लोग दूसरे समिति में धान की बिक्री किए हैं ऐसे में यह आरोप लगाया जा सकता है कि शायद जगत समिति में भी इन्होंने धान की बिक्री की है और बरका समिति में फर्जीबाड़ा किया गया है फिलहाल यह सब जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा लेकिन समिति प्रबंधक के ऊपर इन दिनों तरह तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं
अन्य समिति में धान बेचने पर खड़े हो रहे सवाल
देवसर के जगहत समिति प्रबंधक शैलेंद्र पाठक ने तमाम किसानों की धान अपने समिति में खरीदी है और और अपनी तथा अपने भाई पुत्र एवं रिश्तेदारों की धान दूसरे समिति में बिक्री कराई है इसकी वजह क्या हो सकती है वही बता पाएंगे लेकिन इस तरह के क्रियाकलाप से तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं जो उच्च स्तरीय जांच को आमंत्रित कर रहे हैं यहां आपको बता दे की इन दिनों एक सोशल मीडिया में बरका समिति में धान की बिक्री करने वाले कुछ किसानों की सूची वायरल हो रही है जिसमें जगहत समिति प्रबंधक शैलेंद्र पाठक तथा उनके पुत्र धीरज पाठक तथा उनके भाई रवि शंकर पाठक के अलावा कुछ ऐसे और किसानों का नाम शामिल है जो जगहत समिति प्रबंधक के करीबी बताए जा रहे हैं इन सभी किसानों के नाम से बरका समिति में धान की बिक्री क्यों की गई यह अपने आप में संदेहास्पद है
जांच में हो सकता है बड़ा खुलासा
जिस तरह से बरका समिति में धान खरीदी में गड़बड़ी होने की बात सामने आ रही है और इस कार्य में जगहत समिति प्रबंधक शैलेंद्र पाठक का भी नाम सामने आ रहा है ऐसे में जगहत समिति में भी गड़बड़ी किए जाने की आशंका जताई जा रही है सूत्रों का मानना है कि यदि जगहत समिति की भी जांच हो तो निश्चित रूप से बड़ा खुलासा सामने आ सकता है
SINGRAULI NEWS: नवागत पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता ने संभाला पदभार