MP NEWS: सीएम का बड़ा ऐलान श्रमिकों के मासिक मजदूरी बढ़ाने की कर दी घोषणा ई स्कूटर खरीदने सरकार देगी सहायता राशि जानिए डिटेल्स में
सीएम मोहन ने कहा कि मोदी सरकार सबको साथ लेकर चलने वाली सरकार
सीएम मोहन ने कहा कि मोदी सरकार सबको साथ लेकर चलने वाली सरकार है। इसलिए 10 साल से गरीब मजदूरों की जो मजदूरी की दर एक जैसी थी, हम उसको बढ़ा रहे हैं। सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि पहले अकुशल श्रमिकों की मासिक मजदूरी 1625 रुपये थी इसे अब 11450 करने की घोषणा करते हैं। अर्धकुशल श्रमिक की 1764 थी इसे बढ़ाकर के 12446 की जाती है। खेती करने वाले मजदूर की मजदूरी 1396 रुपये थी, अब उनको 9160 की जाती है।
संबल योजना के तहत बढ़ाई गई राशि
पेपर हॉकर्स, डिलीवरी कर्मी जैसी प्रायवेट कंपनियों के सामान को सप्लाय करने वाले जैसे सभी लोगों को अब संबल योजना में शामिल किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से मृत्यु या विकलांगता के दौरान दी जाने वाली 1 लाख की राशि भी अब 4 लाख की सहायता दी जाएगी। इस श्रेणी के सभी लोगों को सम्बल बन कर सरकार उनके साथ खड़ी रहेगी।
LAdli Behna Awas Yojana: लाडली बहना आवास योजना30 हजार वाली पहली किस्त कब आयेगी जानिए डिटेल्स में