सरकारी योजना

आज ग्वालियर में नए एयरपोर्ट का शुभ आरंभ करेंगे पीएम मोदी

ग्वालियर के बहुप्रतीक्षित नए एयरपोर्ट का लोकार्पण होने जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी आज एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।

ग्वालियर, के बहुप्रतीक्षित नए एयरपोर्ट का लोकार्पण होने जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी आज एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर ग्वालियर में CM डॉ मोहन यादव और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे। 534 करोड़ की लागत से बने राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम में लगभग 25000 लोगों के शामिल होने की संभावना जताई गई है।
ग्वालियर के नए एयरपोर्ट को आधुनिकता के साथ ही सांस्कृतिक स्वरूप भी दिया गया है। इस एयरपोर्ट में मुसाफिरों को ग्वालियर की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक विरासत के दीदार भी होंगे। ग्वालियर एयरपोर्ट से अभी 8 शहरों के लिए फ्लाइट उपलब्ध है आने वाले समय में और भी फ्लाइट यहां से शुरू होने वाली है। ग्वालियर के नए एयरपोर्ट बनने से यहां पर बड़े विमान भी खड़े हो सकेंगे।

विमान एयरोब्रिज के पास खड़े होंगे

ग्वालियर से अभी बेंगलुरु दिल्ली और मुंबई के लिए एयरबस संचालित होती है। ऐसे विमान एयरोब्रिज के पास खड़े होंगे। इसके माध्यम से यात्री सीधे विमान के अंदर जा और आ सकेंगे। यह विमान एयरोब्रिज पर इसलिए खड़े किए जाएंगे क्योंकि इनकी ऊंचाई अधिक होती है। वहीं छोटे विमान दूर खड़े होंगे। इसके लिए यात्रियों को बस से या फिर पैदल जाना होगा।

कार्यक्रम में राज्यपाल भी रहेंगे मौजूद

नए एयरपोर्ट को लेकर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि इस एयरपोर्ट के जरिए ग्वालियर को विकास के नए पंख मिल सकेंगे। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और राज्यपाल मौजूद रहेंगे

जल्दी घर ले आएं मारुति की ये कार ₹32000 बचाने का गोल्डन मौका कई सारे कामों में इसका होता है उपयोग jaaniye features

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button