बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़
कुब्रेश्वर धाम में 7 मार्च से रुद्राक्ष महोत्सव के उपलक्ष में आष्टा चौपाटी से रोड डायवर्शन
सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार आष्टा चौपाटी सुजालपुर रोड पर पुलिस द्वारा कुब्रेशवर धाम में 7 मार्च से होने वाले रुद्राक्ष महोत्सव जो की 13 मार्च तक चलेगा उसके उपलक्ष में रोड डायवर्शन किया गया है
सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार आष्टा चौपाटी सुजालपुर रोड पर पुलिस द्वारा कुब्रेशवर धाम में 7 मार्च से होने वाले रुद्राक्ष महोत्सव जो की 13 मार्च तक चलेगा उसके उपलक्ष में रोड डायवर्शन किया गया है इंदौर से भोपाल जाने वाले सभी भारी वाहनों को डायवर्ट करते हुए शुजालपुर रोड से जेठडा जोड़, अरंडिया,चांदबड़, भोपाल रोड़, दोराह , श्यामपुर तिराह होते हुए डायवर्सन किया गया है पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश पर यहां निर्णय लिया गया है जो की 13मार्च रात तक रहेगा
मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश के दो शहरों को रेल से जोड़ने का प्लान, घटेगी 100 किलोमीटर दूरी
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1