सिंगरौलीदेवसर

SINGRAULI NEWS: डॉ सुमंत वर्मा वैढन में रहकर कर रहे देवसर के मवेशियों का इलाज

पशु चिकित्सालय देवसर में चल रही चिकित्सकों की मनमानी,परिसर में लगा गंदगी का अंबार,भगवान भरोसे हो रहा मवेशियों का इलाज

अनुरोध शुक्ला की खास रिपोर्ट

सिंगरौली/-देवसर सिंगरौली जिले के पशु चिकित्सालय देवसर में इन दिनों पूरी तरह से चिकित्सकों की मनमानी चल रही है,चिकित्सक जिला मुख्यालय में अपना आशियाना बनाए हुए हैं और मवेशियों का इलाज भगवान भरोसे चल रहा है साथ ही पशु चिकित्सालय परिसर में पूरी तरह से गंदगी का अंबार लगा हुआ है,चिकित्सालय का सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ है,इसके अलावा भी बताया जाता है कि चिकित्सकों की उदाशिनता की वजह से पशु चिकित्सालय की रिक्त पड़ी जमीन में बेजा कब्जा किया जा रहा है,चारों तरफ लोग कब्जा किए जा रहे हैं और चिकित्सक पूरी तरह से उदाशीन हैं,इनकी उदाशीनता देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इनके संरक्षण में जमीन में कब्जा किया जा रहा है फिलहाल इन दिनों पशु चिकित्सालय देवसर अव्यवस्थाओं से गुजर रहा है

चिकित्सक रहते हैं वैढन फिर कैसे होता है मवेशियों का इलाज

बताया जाता है कि पशु चिकित्सालय देवसर में पदस्थ चिकित्सक वैढन में अपना आशियाना बनाए हुए हैं फिर उनके कार्यक्षेत्र देवसर के मवेशियों का इलाज कैसे होता है ये अपने आप विचारणीय प्रश्न है,यही नहीं उनका मोबाइल फोन भी अक्सर बंद रहता है,यानी पूरी तरह से अपने कर्तव्यों के प्रति उदाशिन रहते हैं

परिषर में गंदगी का अंबार

पशु चिकित्सालय परिसर में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है चिकित्सालय की अब्यवस्था देखने पर अपनेआप ऐसा प्रतीत होता है जैसे वहां कई दिनों से चिकित्सक नही गाएं हों,सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ है

भगवान भरोसे चल रहा मवेशियों का इलाज

देवसर क्षेत्र में मवेशियों के बेहतर उपचार को लेकर पशु चिकित्सा विभाग हमेशा से उदाशीन रहा है लेकिन इन दिनों चिकित्सकों की मनमानी कुछ ज्यादा ही देखी जा रही है,कुछ चिकित्सक तो अक्सर वैढन रहते हैं और कुछ देवसर में रहते भी हैं तो अपने निजी काम में ही ज्यादा व्यस्त रहते हैं,चिकित्सालय में या फिर मवेशियों के इलाज के प्रति उन्हे सक्रिय नहीं देखा जाता

चिकित्सालय की रिक्त पड़ी जमीन में हो रहा अवैध कब्जा

पशु चिकित्सालय देवसर में पदस्थ चिकित्सकों की उदासीनता की वजह से चिकिस्तला की रिक्त पड़ी जमीन में लगातार अवैध कब्जा किया जा रहा है,इन दिनों चारों तरफ लोग अवैध कब्जा किए जा रहे हैं और जिम्मेदार मौन धारण किए हुए हैं

ये भी पढ़े ख़बर

सीधी लोकसभा टिकट हुआ फाइनल डॉक्टर राजेश मिश्रा ने मारी बाजी, समर्थकों में जश्न का माहौल

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button