बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़
Toyota Glanza के CNG वर्जन जल्द ही होंगी मार्केट में, जानिए कैसा होगा कम्पनी का पहला CNG मॉडल, कीमत भी कम -जाने डिटेल-

Toyota Glanza के CNG वर्जन जल्द ही होंगी मार्केट में, जानिए कैसा होगा कम्पनी का पहला CNG मॉडल, कीमत भी कम -जाने डिटेल-
आइए जानते हैं कि सीएनजी वाहन की क्या खासियत होगी
इंडिया टीवी एमपी तक – Toyota Glanza CNG के स्पेसिफिकेशन और वेरिएंट्स की जानकारी कुछ ही हाथी पहले लीक हो गई थी। लीक हुई जानकारी के अनुसार, इसमें 1.2-लीटर के-सीरीज ड्यूल जेट, स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम वाला ड्यूल VVT पेट्रोल इंजन की सुविधा होगी। इंजन 88.5 Bhp पावर और CNG पर 77 Bhp पावर जनरेट करेगा। माइलेज की बात करें तो लगभग 30 किमी/किलोग्राम CNG का माइलेज मिल सकता है।
इसके अलावा इसके 3 वेरिएंट्स- S, G और V भी आ सकते हैं। कीमत की बात करें तो सीएनजी वाहन 7 से 11 लाख के बीच हो सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अनौपचारिक रूप से बुकिंग भी शुरू हो गई है।
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1