बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़

Toyota Glanza के CNG वर्जन जल्द ही होंगी मार्केट में, जानिए कैसा होगा कम्पनी का पहला CNG मॉडल, कीमत भी कम -जाने डिटेल-

Toyota Glanza के CNG वर्जन जल्द ही होंगी मार्केट में, जानिए कैसा होगा कम्पनी का पहला CNG मॉडल, कीमत भी कम -जाने डिटेल-

आइए जानते हैं कि सीएनजी वाहन की क्या खासियत होगी

इंडिया टीवी एमपी तक – Toyota Glanza CNG के स्पेसिफिकेशन और वेरिएंट्स की जानकारी कुछ ही हाथी पहले लीक हो गई थी। लीक हुई जानकारी के अनुसार, इसमें 1.2-लीटर के-सीरीज ड्यूल जेट, स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम वाला ड्यूल VVT पेट्रोल इंजन की सुविधा होगी। इंजन 88.5 Bhp पावर और CNG पर 77 Bhp पावर जनरेट करेगा। माइलेज की बात करें तो लगभग 30 किमी/किलोग्राम CNG का माइलेज मिल सकता है।

इसके अलावा इसके 3 वेरिएंट्स- S, G और V भी आ सकते हैं। कीमत की बात करें तो सीएनजी वाहन 7 से 11 लाख के बीच हो सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अनौपचारिक रूप से बुकिंग भी शुरू हो गई है।

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

इण्डिया टीवी एमपी तक

लाले विश्वकर्मा, "इंडिया टीवी एमपी तक" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button