सिंगरौली

SINGRAULI NEWS: वन विभाग के बर्खास्त बाबू शिवराज सिंह और उनकी पत्नी का फंदे पर लटका मिला शव, दफ्तर में शराब पीने का वीडियो हुआ था वायरल

सिंगरौली जिले के डीएफओ ऑफिस में पूर्व में पदस्थ लिपिक शिवराज सिंह एवं उनकी पत्नी का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुए मिला है।

गौरतलब है कि लिपिक शिवराज को कार्यालय में शराब पीने के मामले में पूर्व में सस्पेंड किया गया था वहीं बाद में कार्यवाही करते हुए सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। आज लिपिक शिवराज सिंह व उनकी पत्नी का शव घर पर फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिला है।

घटना की जानकारी मृतक शिवराज के बड़े भाई पुष्पराज सिंह को तब लगी जब वह उनका कुशल छेम पूछने घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शिवराज के बच्चे पीएनबी बैंक में कार्यरत हैं वह लगातार उन्हें फोन कर रहे थे, मगर कोई फोन नहीं उठा रहा था। तब उन्होंने उनके बड़े भाई पुष्पराज सिंह को सूचित किया। जिसके बाद वह उनका हाल जाने घर पहुंचे तो घर का मंजर देखकर आवाक रह गए। आनन फानन में उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

जिसके बाद कोतवाली प्रभारी सुदेश तिवारी दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और शव का पंचनामा तैयार कर पीएम हेतु भिजवा कर जांच शुरू की। मृतक के बड़े भाई के अनुसार कुछ दिन पूर्व रजनी गुप्ता ने शिवराज की कार्यालय में शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरस की थी, जिसके बाद उनपर कार्रवाई करते हुए सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था।

नौकरी से निकले जाने को लेकर पति-पत्नी अवसाद में चले गए थे। कयास लगाया जा रहा है कि पद से निकालने के चलते शिवराज और उसकी पत्नी ने यह कदम उठाया है।

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button