सिंगरौली

सिंगरौली में बड़ोखर चौराहा तेजी से फल-फूल रहा हैं कबाड़ का अवैध व्यापार, चोरी का माल खपा रहे कबाड़ी… जिम्मेदार बने मूकदर्शक

भले ही सूबे की मोहन सरकार प्रदेश में अवैध कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई कर रही हो, इसके बावजूद बरगवां स्थानीय पुलिस के संरक्षण में कबाड़ का अवैध कारोबार तेजी से फल फूल रहा है.

कबाड़ कारोबार की नहीं होती जांच, खप रहे चोरी के कीमती सामान?

सिंगरौली में बड़ोखर चौराहा कवाड़ का व्यवसाय विगत कुछ ही असे से चल रहा है। लेकिन कबाड़ की दुकानों की जांच कभी नहीं होती है। जांच न होने की वजह से चोरी के किमती सामान भी यहां कबाड़ के रूप में खप जाते हैं।
आपको बता दें कि इन कबाड़ व्यापारियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं की बड़ी से बड़ी गाड़ियां या कोई भी चोरी का समान हो बड़े आसानी से खरीद लेते हैं और उसको कबाड़ में तब्दील करने में इनको चंद्र घंटे ही लगते हैं चंद्र घंटे में कितना भी बड़ी गाड़ी हो या कितना भी कीमती सामान वह कबाड़ में तब्दील हो जाता है और पड़ोसी को इस बात की भनक तक नहीं लग पाती है
इन कबाड़ व्यापारियों के आतंक से क्षेत्र में लोगों की मुसीबैटन इतनी बढ़ गई है घर छोड़कर ताला बंद कर कहीं भी बाजार हो या फिर रिश्तेदारी नहीं जा सकते क्योंकि घर के बाहर पड़े समान तक नहीं बच पाता जहां एक तरफ कबाड़ व्यापारियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर चोरों के हौसले दिन दूना रात चौगुन बढ़ रहे
लोगों के घरों का ताला तोड़कर गहने जेवरात तो पार कर ही रहे हैं प्रमुख रूप से गृह निर्माण संबंधित सामग्री जैसे सरिया और लोहे का एंगल सहित सिंचाई यंत्र सभी की चोरियां लगातार हो रही है दर असल आए दिन बढ़ रही चोरी की वारदातों की वजह पर गौर करें तो इन चोरों को चोरी का माल ठिकाने लगाने में कोई समस्या उत्पन्न नहीं होती क्योंकि में बड़ोखर चौराहा जगह पर कबाड़ की दुकानें संचालित है और इन दुकानों में बेधड़क चोरी का सामान लिया जा रहा है साथ ही अन्य भी कई ऐसे समान नजर आए जो उपयोगी थे
अब यदि इसी तरह की कबाड़ की दुकान संचालित रहेगी तो चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा या फिर इजाफा होगा है
बता दे की क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदात एवं कबाड़ व्यापारियों के अवैध कारोबार एक चिंताजनक बात उत्पन्न कर रही है आखिरकार बरगवां का स्थानीय पुलिस प्रशासन प्रशासन क्या कर रहा है क्या कभी इन कबाड़ की दुकानों की जांच भी होती है या फिर कबाड़ व्यापारियों के पैसे में इतनी ताकत है कि जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन तक के मुंह बंद कर रखा है।
बहरहाल खबर प्रकाशन कर या अपेक्षा की जा रही है कि प्रशासन जल्द ही उक्त मामले को संज्ञान में लेकर इन कबाड़ व्यापारियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करेगा अब देखना यह होगा कि आखिर का कब तक इन कबाड़ व्यापारियों के अवैध कारोबार में शिकंजा कसा जाएगा।

ये भी पढ़े ख़बर

SINGRAULI NEWS:रेत के लिए नदियों का सीना छलनी कर रही सहकार ग्लोबल एजेंसी, प्रशासन बना मूकदर्शक

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button