सिंगरौली
SINGRAULI NEWS: बिना परमिट के सात वाहनों को आरटीओ ने किया जप्त – जानिए डिटेल्स में
सिंगरौली 16 फरवरी। बिना परमिट के चल रहे सात वाहनों को मोरवा में आरटीओ की टीम ने जांच के दौरान जप्त किया है। वही 21 वाहनों के पास हाईसिक्योरिटी नम्बर न होने पर 10 हजार 500 रूपये का जुर्माना वसूला है।
जानकारी के मुताबिक दिन शुक्रवार को जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर के देख-रेख में परिवहन विभाग के टीम ने मोरवा पहुंच वाहनों का विशेष जांच अभियान शुरू किया। जहां 21 वाहनों में हाईसिक्योरिटी नम्बर प्लेट न होने पर 10 हजार 500 रूपये राजस्व के रूप में जुर्माना वसूल कर कार्रवाई की है। वहीं तीन टै्रक्टर सहित 7 वाहन बिना परमिट के पाये जाने पर उक्त वाहनों का जप्त कर सुरक्षात मोरवा थाना में खड़ा कराया गया है। आरटीओ ने वाहन मालिकों एवं चालाक ों को कड़े निर्देश देते हुये कहा है कि वाहनों के दस्तावेज साथ में लेकर चले। कार्रवाई में व्योमकांत तिवारी सहित अन्य स्टाफ शामिल रहे।
ये भी पढ़े ख़बर
Ola S1 Pro स्कूटर की कीमत में आई सबसे बड़ी गिरावट – इतनी बढ़िया डील – जानिए डिटेल्स में बहुत कुछ
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1