35,000 रुपए में Electric बाइक का सपना पूरा, Hero HF Deluxe का नया अवतार जानिए सब कुछ डीटेल्स में
अब आप भी केवल 35,000 रुपए में Electric Hero HF Deluxe बाइक खरीद सकते हैं। हीरो ने अपनी सहायक कंपनी ‘Vida’ से एक अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाईन बनाने के लिए कहा है।
अब आप भी केवल 35,000 रुपए में Electric Hero HF Deluxe बाइक खरीद सकते हैं। हीरो ने अपनी सहायक कंपनी ‘Vida’ से एक अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाईन बनाने के लिए कहा है। हालांकि इससे पहले ही देश में कई ऐसे स्टार्टअप आ चुके हैं जो पुरानी पेट्रोल बाइक्स को इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट के जरिए इलेक्ट्रिक बाइक में बदल रहे हैं। Hero Splendor के बाद अब होंडा एक्टिवा और HF Deluxe को भी इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट किया जा सकेगा। इन किट्स को बेचने के लिए GoGoA1 ने देश के लगभग सभी बड़े महानगरों और शहरों में अपने सेंटर ओपन कर दिए हैं, जहां जाकर आप भी अपनी पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट करवा सकेंगे।
RTO से अप्रुव है यह किट
कंपनी द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार कंपनी RTO से अप्रुव्ड स्पलेंडर बाइक दी जा रही है। फिलहाल अभी तक HF Deluxe का किट तैयार नहीं हुआ है, परन्तु होते ही उसे भी आरटीओ से अप्रुवल लेने के लिए अप्लाई कर दिया जाएगा।
Hero HF Deluxe में खर्चा
कंपनी फिलहाल Hero Splendor के लिए इलेक्ट्रिक बाइक किट जारी कर रही है। इसकी कीमत 35,000 रुपए रखी गई है इसमें जीएसटी मिलाने से इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Hero HF Deluxe Bike को इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट करने के लिए भी यही कीमत रखी जा सकती है।
ये भी पढ़े ख़बर