SINGRAULI NEWS: धरसड़ा में अतिक्रमण पर चला शासन का बुलडोजर
बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम धरसड़ा में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 2 एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे को ध्वस्त किया है। जानकारी अनुसार कुछ लोगों ने ग्राम धरसड़ा में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया
Singrauli News : बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम धरसड़ा में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 2 एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे को ध्वस्त किया है। जानकारी अनुसार कुछ लोगों ने ग्राम धरसड़ा में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया था। इस मामले में धरसड़ा के निवासी दादेराम वैश्य ने न्यायालय का रुख किया था। जहां उनकी सुनवाई करते हुए सुरेंद्र रजक, मुनेंद्र रजक, राम प्रकाश रजक एवं इंद्रप्रकाश रजक को शासकीय भूमि से बेदखली के लिए निर्देशित किया गया था।
अब इसी मामले में फरियादी दादेराम वैश्य की रिट पेटिशन पर उच्च न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए कार्यवाही का आदेश जारी किया है। इसके परिपालन में आज एसडीएम चितरंगी माइकल तिर्की, तहसीलदार दुधमनिया सारिका परस्ते, तहसीलदार चितरंगी ऋषि नारायण समेत बरगवां निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी, गोरबी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भिपेन्द्र पाठक भारी पुलिस बल के साथ ग्राम धरसड़ा पहुंचे। जहां बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण को गिरा दिया गया है।
ये भी पढ़े ख़बर
SINGRAULI NEWS: में एक और भीषण सड़क हादसा,बोलेरो हुआ चारों खाने चित – जानिए डिटेल्स में