बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़सिंगरौली

SINGRAULI NEWS: का वायरल शराबी हेडमास्टर सस्पेंड, जांच टीम से कहा- ‘मैं रोज शराब पीकर स्कूल आता हूं’- जानिए डिटेल्स में पूरा मामला

दरअसल जिले के सरई तहसील के फसिहवां टोला गांव के सरकारी स्कूल में पदस्थ हेडमास्टर रामसुंदर पनिका कई दिनों से शराब के नशे में स्कूल पहुंच रहे थे. वहीं 3 फरवरी को भी वह शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे. हेडमास्टर रामसुंदर से गांव के कुछ लोगों ने ब्लैकबोर्ड पर हिंदी में 'सिंगरौली' और 'कलेक्टर' लिखने को कहा, तो शराबी हेडमास्टर ने ऐसा लिखा कि अब हर जगह इसकी चर्चा हो रही है.

हेडमास्टर ने हिंदी में सिंगरौली को सिगंरौली और कलेक्टर को कल्लर लिख दिया. उन्हें अपने शहर का नाम और कलेक्टर हिंदी में लिखना नहीं आया. इस घटना का ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई थी.


‘मैं रोज शराब पीकर स्कूल आता हूं

जब शिक्षा विभाग की टीम स्कूल में जांच करने पहुंची, तो शराबी हेडमास्टर स्कूल में अनुपस्थित मिले. फोन करके उन्हें जांच टीम ने स्कूल बुलाया और पूछा कि मास्टर साहब आप स्कूल में शराब पीकर आते हैं क्या? तो हेडमास्टर का जबाब भी गजब का था. हेडमास्टर ने कहा मैं तो रोज शराब पीकर स्कूल आता हूं. वहीं ग्रामीणों ने भी यह बात जांच टीम को बताई, जांच रिपोर्ट के आधार पर अब जिला अधिकारी एसबी सिंह ने शराबी हेडमास्टर की स्कूल से सस्पेंड कर दिया है.

ये भी पढ़े ख़बर

मनरेगा मजदूरों के लिए जरूरी खबर, अब कोई नहीं कर पाएगा आपके साथ फर्जीवाड़ा जाने पूरी प्रक्रिया डीटेल्स में

UPNEWS: कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु बढ़ोतरी को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें डीटेल्स में

MP News: सोमवार को लेखानुदान प्रस्तुत करेगी मोहन सरकार, नहीं होगी कोई नई घोषणा – जानिए डिटेल्स में सब कुछ

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button