ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

मनरेगा मजदूरों के लिए जरूरी खबर, अब कोई नहीं कर पाएगा आपके साथ फर्जीवाड़ा जाने पूरी प्रक्रिया डीटेल्स में

Good News for Mnrega Mazdur : मनरेगा में मजदूरों को भुगतान के नाम पर अब फर्जीवाड़ा नहीं हो सकेगा। मनरेगा में मजदूरों के नाम पर गलत भुगतान उठाने एवं फर्जीवाड़ा करने पर लगाम लगाने के लिए अब केंद्र सरकार ने मजदूरों के जॉब कॉर्ड को एबीपीएस यानी आधार बेस पेमेन्ट सिस्टम प्रक्रिया से जोड़ दिया है।

Chittorgarh News : मनरेगा में मजदूरों को भुगतान के नाम पर अब फर्जीवाड़ा नहीं हो सकेगा। मनरेगा में मजदूरों के नाम पर गलत भुगतान उठाने एवं फर्जीवाड़ा करने पर लगाम लगाने के लिए अब केंद्र सरकार ने मजदूरों के जॉब कॉर्ड को एबीपीएस यानी आधार बेस पेमेन्ट सिस्टम प्रक्रिया से जोड़ दिया है।
इस प्रक्रिया से जुडऩे के बाद अब मनरेगा मजदूरों को भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में ही मिलेगा। भुगतान के नाम पर कोई भी फर्जीवाड़ा अब किसी स्तर पर नहीं हो सकेगा। अब तक मनरेगा मजदूरों के जॉब कॉर्ड में जो भी खाते का नंबर भरा जाता था। उसी पर भुगतान हो जाता था। इस प्रक्रिया में कई बार मजदूरों के नाम से दूसरे बैंक खाते लिंक करवाकर गलत भुगतान उठाया जाता था। इसे रोकने के लिए अब प्रदेश के सभी जिलों में सभी मजदूरों के जॉब कॉर्ड को आधार से लिंक किया जा रहा है। जॉब कॉर्ड के आधार से लिंक होने के बाद मनरेगा मजदूर का भुगतान उसके आधार से लिंक बैंक खाते में ही भेजा जाएगा।

जिले में मनरेगा श्रमिकों की स्थिति
ब्लॉक श्रमिक
भदेसर 3927
भैंसरोडग़ढ़ 7056
भूपाल सागर 2618
चित्तौडग़ढ़ 3054
कपासन 4470
बड़ीसादड़ी 2732
ब्लॉक श्रमिक
डूंगला 3531
निम्बाहेड़ा 4113
राशमी 2191
बेगूं 2867
गंगरार 3830
कुल श्रमिक 40389

ये भी पढ़े ख़बर

UPNEWS: कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु बढ़ोतरी को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें डीटेल्स में

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button