ऑटोमोबाइल

रिमूवेबल बैटरी वाला सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लांच, अब चार्जिंग की टेंशन खत्म – जानिए डिटेल्स में

Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा रिमूवेबल बैटरी ऑप्शन के साथ

आज भारत में एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व हाई-टेक इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है जिनमे आपको एडवांस फीचर के साथ हाई-परफॉरमेंस भी मिलती है। आज हम बात करने जा रहे हैं Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 85 से 110 किलोमीटर की बढ़िया रेंज मिलती है जो इसे एक प्रीमियम व्हीकल बनाते हैं। आइये जानते हैं इस Bounce Infinity के इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी बात

Bounce Infinity E1 एक हाई-परफॉरमेंस स्कूटर है जो आपको मिलेगा रिमूवेबल बैटरी के साथ। ये एक काफी जरुरी फीचर है जिसके साथ आप अपने स्कूटर को आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इस Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को आप आसानी से निकाल कर इसके पोर्टेबल चार्जर के साथ अपने घर में भी चार्ज कर सकते हैं। कंपनी ने इस स्कूटर को काफी बढ़िया डिटेल के साथ बनाया है जिनके बाद ये एक प्रीमियम व्हीकल बना।

इस Bounce Infinity E1 में आपको मिल जाती है एक पावरफुल 1500W की BLDC hub मोटर जिसके साथ जुडी है एक 48V39Ah लिथियम-आयन बैटरी पैक। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर निकालता है 65km/h की टॉप स्पीड व जाता है 85-110km की रेंज तक एक बार पूरा चार्ज होने पर। केवल इतना ही नहीं इसके साथ आपको मिलेगी एक पावरफुल चार्जर जो इसको मात्र 4-6 घंटों में पूरा चार्ज कर देगी।

एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर

Bounce Infinity E1 में आपको मिल जाते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसको बनाते हैं एक प्रीमियम स्कूटर। साथ ही इस Infinity E1 में आपको मिल जाती है एक डिजिटल स्क्रीन, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, LED लाइट, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एलाय व्हील, व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर। अगर आपको एक आधुनिक व किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

मिलेगा आकर्षक कीमत पर

Bounce Infinity E1 स्कूटर आपको मिलेगा ₹1,09,637 रुपए की ऑन-रोड कीमत पर जिससे आप मात्र ₹20,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर किस्तों पर भी खरीद सकते हैं। लोन के बाद आपको हर महीने ₹2,550 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 4 साल तक। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देगा।

ये भी पढ़े ख़बर

हीरो भारत में इलेक्ट्रिक बाइक सहित लॉन्च करेगी 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर – जानिए डिटेल्स में

MPNEWS: मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना 2024 : इस दिन किसानों के खाते में आएंगे 2000 रू,- जानिए विस्तार से इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज

194km रेंज वाली एक और नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ने दिया दस्तक! कई फीचर्स से है लैस – जानिए विस्तार में सब कुछ

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button