शर्मसार हुई ममता, 1 माह के नवजात को लावारिस हालत में छोड़ फरार हुई कलयुगी मां- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क

शर्मसार हुई ममता, 1 माह के नवजात को लावारिस हालत में छोड़ फरार हुई कलयुगी मां – इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क-
डायल 100 की मदद से शिशु को अस्पताल में कराया गया भर्ती
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – सिंगरौली/देवसर:-
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के जियावन थाना क्षेत्र के जोगनी गांव में एक निर्मोही मां अपने नवजात शिशु को सड़क के किनारे लावारिस अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गई बच्चे को रोता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी जिसके बाद जियावन थाना पुलिस मौके पर पहुंच नवजात शिशु को अपने कब्जे में लेते हुए उपचार के लिए देवसर उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।
मिली जानकारी के अनुसार जियावन थाना क्षेत्र के जोगनी गांव से पुलिस को सूचना मिली कि सड़क के किनारे एक नवजात शिशु लावारिस अवस्था में पड़ा हुआ है जिसके बाद पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नवजात शिशु को गोद में उठाकर स्थानीय लोगों से पहचान कराई लेकिन शिशु की पहचान नहीं हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने शिशु को देवसर उप स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु भर्ती करा दिया वहीं पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नवजात शिशु के निर्मोही मां की खोजबीन शुरू कर दी बताया जा रहा है कि घटना 8 नवंबर की रात्रि की है नवजात के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने उसे देखा और पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना 100 नंबर पर दी।
खैर इस मामले को जिस किसी ने सुना हर कोई सोचने पर मजबूर हो गया। की क्या मां इतनी निर्मोही हो सकती है? जो अपने महज 1 महीने के नवजात शिशु को लावारिस अवस्था में सड़क के किनारे छोड़ फरार हो जाए?