बीसी सखी शाहीन बानो राज्यपाल के द्वारा सम्मानित
प्रतापगढ़ = बैकिंग क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य के लिए जिले मे सर्वाधिक आय अर्जित करने वाली शाहीन बानो को लखनऊ मे राज्यपाल आनंदी बेन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
प्रतापगढ़ = बैकिंग क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य के लिए जिले मे सर्वाधिक आय अर्जित करने वाली शाहीन बानो को लखनऊ मे राज्यपाल आनंदी बेन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया / 2021 से उत्तर प्रदेश सरकार की योजना बीसी सखी से शाहीन बानो जुड़कर बैकिंग लेनदेन हेतु बैंक आफ बड़ौदा की सगरा सुन्दर पुर शाखा से जुड़कर काम कर रही है, लालगंज ब्लाक के पहाड़ पुर निवासी शाहीन बानो बैंकिंग लेन-देन मे सराहनीय कार्य जिले मे पिछले कई वर्षो से संबंधित विभाग द्वारा सम्मानित होती रही है , शाहीन बानो उत्तर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा सम्मानित किए जाने पर पति सलमान खान को नारायण इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार तिवारी जी और बरिस्ता विकास मंच के संस्थापक सदस्य पत्रकार सुरेश यादव जी, विश्वनाथ गंज आवाज वाटसप ग्रुप के कई सदस्यों ने फोन पर बधाई दी और निरंतर लोगों को बैकिंग सेवा बनाए रखने का आशीर्वाद प्रदान किया, श्री मति शाहीन के बैकिंग ग्राहको ने भी खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है
MP NEWS: 8 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, आदेश हुआ जारी देखे लिस्ट