SINGRAULI NEWS: में रेत माफियाओं की कालाबाजारी चरम पर अवैध रेत परिवहन में लिप्त ट्रेक्टर ने तीन को कुचला, जिंदगी मौत के बीच कर रहे संघर्ष?
सिंगरौली। मध्य प्रदेश में भले ही रेत माफियाओं के विरुद्ध कई कठोर कानून बनाए गए हो व प्रशासन की कार्यवाही हुई हो लेकिन आज भी देखा जाए तो रेत माफियाओं के हौसले दिन वा दिन बुलंद होते जा रहे हैं

जिसका कई उदाहरण है जैसा की हाल ही में मध्य प्रदेश में रेत माफियाओं पकड़ने गए पटवारी ट्रैक्टर से रौंद दिया गया ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से उभर कर प्रकाश में आया है
बता दें कि जहां सिंगरौली जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र वैढ़न के सासन चौकी क्षेत्र अंतर्गत का है बता दे कि जहां गुरूवार देर शाम अवैध रेत के परिवहन में लिप्त एक बिना नंबर के जान डियर टै्रक्टर ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदते हुये पार हो गया। जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि उक्त दुर्घटना में तीनों लोगों को गंभीर चोटें आयी है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार शाम 7 बजे के आसपास हर्रहवा गांव में अवैध रेत के परिवहन में लिप्त एक टै्रक्टर हाई स्पीड गति से जा रहा था कि बाइक सवाल जा रहे तीन लोगों को कुचल दिया।
जिसमें अशोक कुमार पिता बाबुराम शाह निवासी सरईझर, संजय पिता बाबुराम शाह निवासी सरईझर, हरीशंकर पिता रामकुमार शाह निवासी करकोटा गंभ्ीार रूप से घायल हो गये। जिसमें से दो लोगों को सिंगरौली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
जबकि एक घायल को जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि उक्त दुर्घटना में तीनों लोगों के पैर फै्रक्चर हो गये हैं तथा काफी चोट आयी है। सूत्रों की मानें तो सासन चौकी में अब तक दुर्घटना की एफआईआर नहीं लिखी गयी है।
टै्रक्टर मालिक का नाम उपेन्द्र कुमार शाह पिता रामजी शाह ग्राम हर्रहवा बताया जाता है।
हादसे के बाद चौकी में एफआईआर दर्ज न होना कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है की क्या रेत माफिया और पुलिस की कहीं ना कहीं साठ गांठ तो नहीं है
आखिरकार इन रेत तस्करों के विरुद्ध जिला मईनिंग विभाग एवं पुलिस कब कमरतोड़ कार्यवाही करेंगा?
ये भी पढ़े। AAP विधायक गज्जनमाजरा की 35.10 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच. – जानिए विस्तार में इंडिया टीवी एमपी तक