AAP विधायक गज्जनमाजरा की 35.10 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच. – जानिए विस्तार में इंडिया टीवी एमपी तक
चंडीगढ़। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा की 35.10 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच किया है.
चंडीगढ़। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा की 35.10 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच किया है. अमरगढ़ से विधायक पर बैंक से लोन लेकर उसे चुकाने की बजाए दूसरी फामों को ट्रांसफर करने का आरोप है. ईडी ने नवंबर में गज्जनमाजरा को गिरफ्तार भी किया था. Read More – Punjab News : पत्थर से भरी टिप्पर कार पर पलटी, एक ही परिवार के 4 की मौत, बाल-बाल बची मासूम
ईडी ने कहा कि, मालेरकोटला में स्थित संपत्ति तारा कॉर्पोरेशन लिमिटेड (टीसीएल) की है और इसे कुर्क करने के लिए पीएमएलए के तहत एक अंतरिम आदेश जारी किया गया है. वह इस संपत्ति को लेकर कोई लेन-देन नहीं कर सकेंगे. ईडी के मुताबिक ऋण राशि को टीसीएल से विभिन्न फर्जी फार्मों में स्थानांतरित किया गया.
ईडी ने कहा कि 3.12 करोड़ रुपए की राशि विधायक के व्यक्तिगत खातों में “डायवर्ट” की गई थी. 33.99 करोड़ रुपए मेसर्स टीएचएफएल को दिए गए थे. मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सीबीआई की एफआईआर पर आधारित है, जो 40.92 करोड़ रुपए के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़ा है.