बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़सीधी

नगर पालिका की तानाशाही से ग्रामीण जन परेशान — जय सिंह राजू

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के महा सचिव जय सिंह राजू ने नगर पालिका परिषद सीधी को एक बार फिर से चेतावनी देते हुए कहा कि कचरा प्रदूषण की गंभीर समस्या के प्रति नगर पालिका अभी भी गंभीर नहीं

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के महा सचिव जय सिंह राजू ने नगर पालिका परिषद सीधी को एक बार फिर से चेतावनी देते हुए कहा कि कचरा प्रदूषण की गंभीर समस्या के प्रति नगर पालिका अभी भी गंभीर नहीं है। जबकि शहर के 24 वाड़ों से प्रतिदिन निकलने वाला कचरा सीधी बाईपास पर ग्राम सोनाखाड़ में खुले में फेंका जा रहा है। इसमें सूखा कचरा, गीला कचरा, सैनिटरी नैपकिन अपशिष्ट, मेडिकल कचरा व मलबा फेंका जाता है। हर समय दुर्गंध आती रहती है। वही खुले में फेंके गए कूड़े में किसी ने आग दीतो सुलगते कचरे

से उठ रहे धुएं के चलते आसपास के लगभग तीन से अधिक गांव की हजारों की आबादी का सांस लेना मुश्किल हो रहा है। जलने वाले कचरे की वजह से फैल रहे प्रदूषण से सोनाखाड़ विजयपुर, कोठार व आसपास के क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं। लोगों की शिकायत के बाद भी नगरपालिका प्रशासन लगातार हर दिन करीब 50 गाड़ियां कचरा भरकर वहां डंप कर रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का जीना दूभर हो गया है।

ये भी पढ़े – SINGRAULI:रम्पा में मिले अज्ञात शव की हुयी पहचान, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका – जानिए डिटेल्स में इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज पर

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button