ऑटोमोबाइल

Ola S1 X : Ola ने किया अपने ग्राहकों को खुश, 20,000 का बंपर छूट का किया ऐलान, जल्दी करें- इंडिया टीवी एमपी तक  पर जाने –

Ola S1 X : नए साल के मौके पर ओला कंपनी ने अपने कुछ स्कूटर पर भारी सेल दे दि है. ओला कंपनी ने अपने हाल ही में लॉन्च हुए  ola S1 X  इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ₹20000 का फ्लैट डिस्काउंट दे दिया है | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारतीय बाजार में 1,09,999 रुपए एक्स शोरूम कीमत है लेकिन अभी के टाइम यह इलेक्ट्रिक स्कूटर  89,999 रुपए की एक्स शोरूम कीमत में मिल रहा है | आगे इसकी और जानकारी दी गई है | 

 Ola S1 X और क्या-क्या मिल रहा है 

कंपनी ने ओला S1 एक की कीमत को कम करने के साथ इस स्कूटर के एमी प्लान के साथ भी बड़ी अच्छी छूट दी है जिसमें स्कूटर खरीदते समय 5000 का क्रेडिट कार्ड डिस्काउंट और हमें स्कूटर खरीदते समय जीरो फीस चार्ज और जीरो डाउन पेमेंट, जैसे बहुत से ऑफरओला कंपनी ने इस दिसंबर के महीने में दिए हैं |

Ola S1 X दिया इतना बड़ा ऑफर 

यह सब डिस्काउंट की जानकारी कुछ दिन पहले ही सामने आई है | जब बेंगलुरु बेस्ट कंपनी ने अपने अफॉर्डेबल प्राइस के स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च करने की सोचा तब ओला कंपनी ने अपने स्कूटरों को ज्यादा से ज्यादा बचने के लिए यह डिस्काउंट की सूचना जारी कर दी |  और यह डिस्काउंट 15 दिसंबर के बाद शुरू होंगे |

इस भारी डिस्काउंट के साथ-साथ ओला ने यह भी जानकारी दी है कि उनकी कंपनी की बाइक या इलेक्ट्रिक बाइक में कुछ खराबी हो तो वह भी उसे खराबी को कम से कम कीमत पर ठीक करके देंगे चाहे वह बैटरी हो या उनकी डिजाइन वो सब थिक करके देंगे|

Ola S1 X का ऑफर प्राप्त कैसे करें 

इस ऑफर का मजा उठाने के लिए अपने नजदीकी ओला शोरूम या ऑनलाइन OLA की वेबसाइट पर जाकर इस डिस्काउंट के बारे में जानकर खरीद सकते हैं |

Ola S1 X battery

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पावर देने के लिए  6000 watt  की मोटर दी गई है यह 3kw की बैटरी को सपोर्ट करता है और यह इलेक्ट्रिक बाइक 7.4 घंटे में पूरा चार्ज होती है | और एक बार पूरा चार्ज होकर 95 Km तक की सवारी आराम से कर सकती है | इको मोड में, इसकी दूरी 125 किलोमीटर है। यह 3kWh बैटरी को 6kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है,

Ola S1 X Feature

Ola S1 X की सुविधा में देखा जाए तो इसमें बहुतसे नई पिक्चर देखने में देखने मिलते हैं जैसे की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,ओडोमीटर,भूत लाइट, क्लॉक, की लेस इग्निशन ,फास्ट चार्जिंग ,लो बैटरी अलर्ट कॉल अलर्ट, कॉल मैसेजिंग जैसी सारे फीचर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने मिलते हैं |

Feature Description
Charging Point Yes
Boot Light Yes
Fast Charging Yes
Mobile Connectivity Bluetooth, WiFi
Keyless Ignition Yes
Clock Digital
Speedometer Digital
Odometer Digital
Tripmeter Digital
Battery Warranty 3 Years or 40,000 Km
Portable Home Charger 7 Hours 25 Minutes
Roadside Assistance Yes
Mobile Application Yes
App Features:
Geo-fencing Yes
Charging Station Locator Yes
Calls & Messaging Yes
Navigation Assist Yes
Low Battery Alert Yes

ये भी पढ़े  –  पथरिया क्षेत्र के युवाओं को पलायन से मिली मुक्ति, डिस्पोजल उद्योग ने दी ग्रामीणों को रोजगार की सौगात

SINGRAULI NEWS वैढ़न मुख्यालय के समीप एनसीएल ग्राउंड बिलौंजी में अवैध रेत का भण्डारण जिम्मेदार अधिकारी जानकार बने अंजान  

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button