SINGRAULI- जियावन पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टरों को किया जप्त कार्यवाही जारी
SINGRAULI- जियावन पुलिस की बड़ी कार्यवाही अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टरों को किया जप्त कार्यवाही जारी
इंडिया टीवी एमपी तक – सिंगरौली/देवसर अवैध रेत के उत्खनन व परिवहन में लिप्त दो ट्रैक्टरों को जियावन पुलिस ने जप्त किया है। दोनो ट्रैक्टरों के चालक फरार बताये जाते हैं। वर्तमान में अवैध कारोबारियों व खनन माफियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन तथा अति. पुलिस अधीक्षकशिवकुमार वर्मा(रा.पु.से.) व प्रभारी एस.डी.ओ.पी. देवसरराजीव पाठक (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम दारा विगत 24 घंटे में अवैध खनन माफियों के विरुध्द रेड कार्यवाही करते हुए ग्राम ढोंगा महान नदी से रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे सोनालिका ट्रेक्टर वाहन क्रमांक एम.पी.66 ए 6418 मय रेत लोड तथा ग्राम कारी महान नदी से बिना नंबर का सोनालिका ट्रेक्टर मय रेत लोड को पकडी गई दोनों ट्रेक्टरों के चालक मौके से फरार हो गये।
उक्त वाहनों में लोड रेत अवैध तरीके से चोरी उत्खनन किये जाने पर धारा 379 ताहि. , 4/21 खनिज एक्ट के तहत दण्डनीय होने से रेत लोड वाहनों को जब्त कर अपराध सदर पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। जियावन पुलिस व्दारा बीते कुछ दिनों में अवैध कारोबारियों /माफियों/नशा के विरुध्द कई कार्यवाही की गई है। पुलिस की इस कार्यवाही से रेत/माफियो/नशा के अवैध कारोबारियो के बीच हडकंप मचा गया है।विशेष योगदान- निरीक्षक कपूर त्रिपाठी , उनि एन.पी. तिवारी, सउनि संतोष साकेत, प्र.आर. 111 नर्मदा सिंह, प्र.आर. 347 आशीष व्दिवेदी ,प्र.आर. 247 अनिल वर्मा,प्र.आर.317 राजबहोर रावत, आर. 490 सुरेश व्दिवेदी , आर . शिवभान सिहं जियावन पुलिस ने अवैध रेत के परिवहन में लिप्त दो ट्रैक्टरों को किया जप्त
सिंगरौली/देवसर अवैध रेत के उत्खनन व परिवहन में लिप्त दो ट्रैक्टरों को जियावन पुलिस ने जप्त किया है। दोनो ट्रैक्टरों के चालक फरार बताये जाते हैं। वर्तमान में अवैध कारोबारियों व खनन माफियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन तथा अति. पुलिस अधीक्षकशिवकुमार वर्मा(रा.पु.से.) व प्रभारी एस.डी.ओ.पी. देवसरराजीव पाठक (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम दारा विगत 24 घंटे में अवैध खनन माफियों के विरुध्द रेड कार्यवाही करते हुए ग्राम ढोंगा महान नदी से रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे सोनालिका ट्रेक्टर वाहन क्रमांक एम.पी.66 ए 6418 मय रेत लोड तथा ग्राम कारी महान नदी से बिना नंबर का सोनालिका ट्रेक्टर मय रेत लोड को पकडी गई दोनों ट्रेक्टरों के चालक मौके से फरार हो गये।
उक्त वाहनों में लोड रेत अवैध तरीके से चोरी उत्खनन किये जाने पर धारा 379 ताहि. , 4/21 खनिज एक्ट के तहत दण्डनीय होने से रेत लोड वाहनों को जब्त कर अपराध सदर पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। जियावन पुलिस व्दारा बीते कुछ दिनों में अवैध कारोबारियों /माफियों/नशा के विरुध्द कई कार्यवाही की गई है। पुलिस की इस कार्यवाही से रेत/माफियो/नशा के अवैध कारोबारियो के बीच हडकंप मचा गया है।विशेष योगदान- निरीक्षक कपूर त्रिपाठी , उनि एन.पी. तिवारी, सउनि संतोष साकेत, प्र.आर. 111 नर्मदा सिंह, प्र.आर. 347 आशीष व्दिवेदी ,प्र.आर. 247 अनिल वर्मा,प्र.आर.317 राजबहोर रावत, आर. 490 सुरेश व्दिवेदी ,आर . शिवभान सिहं आर. 534 प्रवीण पांडे आर. आर 565 विपुल पाठक की महत्वपूर्ण रही है।