इंडिया टीवी एमपी तक
राज कुमार कुशवाहा
इंडिया टीवी एमपी तक – सीधी :-जिलें में एक 65 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप की शर्मनाक घटना सामने आई है इस घटना से सनसनी फैल गई है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में 2 आरोपियों ने शराब पिलाकर एक महिला के साथ दरिंदगी करतें हुयें गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने उसके गुप्तांग को भी चोटिल कर दिया है जिससें महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के एक वार्ड निवासी 65 वर्षीय महिला को शराब की लत थी। दो युवक आए और शराब पिलाने का आश्वासन देकर घर से दूर एक कमरे में महिला को ले गए। अंदर जाने के बाद दरवाजा को बंद कर लिया गया तब महिला ने इसका विरोध किया। आरोपी जोर जबरदस्ती करते हुए बंंद कमरे में महिला को शराब पिलाया और उसके बाद महिला के साथ बालात्कार करने लगे। महिला चीखने-चिल्लाने लगी तो उसके साथ मारपीट की गई और उसके गुप्तांग में भी चोट पहुंचाई गई । जिससे गुप्तांग से रक्त स्त्राव होने से वह बेहोश हो गई। आरोपी बेहोशी हालत में भी उसके साथ गैंगरेप करते रहे। जब महिला बहुत देर तक घर नहीं पहुंची तब उसकी तलाश शुरू की गई जिसे बेहोशी की हालत में पाया गया। गंभीर हालत में पीड़ित महिला का कड़ी सुरक्षा व्यस्था के बीच जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसका उपचार जारी है। अगले दिन होश में आने पर महिला ने आपबीती बताई जिसकी रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई।
इस पूरे मामले में सीधी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है। पुलिस यह जांच कर रही है कि आखिरकार 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ आरोपियों ने कैसे इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया जिसके के लिए पुलिस साक्ष्य जुटाने में जुटी है। फरियादी और आरोपी परिचित के है आरोपियों ने शराब के नशे में होने के कारण इस पूरे बारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी है महिला का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।