मध्य प्रदेश के चार शहरों में छाए रहेंगे बादल व होगी हल्की बारिश
प्रदेश की राजधानी में हवाओं के साथ नमी आने के कारण छाए बादल-
भोपाल, प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर संभाग के जिलों में बादल छाए रहेंगे। साथ ही बूंदाबांदी भी हो सकती है। अलग-अलग स्थानों पर चार मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। इनके प्रभाव से वातावरण में नमी आ रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक हवाओं का रुख भी पूर्वी एवं उत्तर-पूर्वी बना हुआ है।
हवाओं के साथ नमी आने के कारण बादल छाए हुए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, वर्तमान में अरब सागर पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। एक पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा के दक्षिणी भाग पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है।
इससे एक द्रोणिका भी संबद्ध बनी हुई है। दक्षिणी राजस्थान पर हवा के ऊपर बना चक्रवात अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर पहुंच गया है। रविवार को भी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर संभाग के जिलों में बादल छाए रह सकते हैं। साथ ही बूंदाबांदी भी हो सकती है।
हालांकि अब दिन के तापमान में कुछ बढ़ोतरी दर्ज होगी, जबकि रात के तापमान में कुछ गिरावट भी हो सकती है। पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि इन मौसम प्रणालियों के असर से नमी आ रही है।
ये भी पढ़े – विधान सभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में कलह,कमल नाथ से इस्तीफे की मांग
दलाली करने वाले तहसीलदार को कलेक्टर के प्रस्ताव पर कमिश्नर ने किया निलंबित – INDIA TV MP TAK NEWS –
हर खबर के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज के साथ