दलाली करने वाले तहसीलदार को कलेक्टर के प्रस्ताव पर कमिश्नर ने किया निलंबित – INDIA TV MP TAK NEWS –
इंदौर – मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी स्वयं कलेक्टर तो हैं ही लेकिन कमिश्नर रैंक के भी अधिकारी है क्योंकि जब वो रीवा के कलेक्टर थे तब रीवा के कमिश्नर की अनुपस्थिति में उन्हें कमिश्नर का प्रभाव दिया गया था फिलहाल आपको बता दें कि इंदौर के कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी के प्रस्ताव पर कमिश्नर इंदौर के द्वारातहसीलदार दिलीप कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से अपने पद से निलंबित कर दिया गया है|
पद का दुरुपयोग करते पाए गए
तहसीलदार दिलीप वर्मा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पाए गए और उनके भ्रष्ट आचरण के कारण कलेक्टर ने यह प्रस्ताव संभागायुक्त को भेजा था और संभागायुक्त ने कलेक्टर के इस प्रस्ताव को अमल में लाते हुए तत्काल प्रभाव से दिलीप कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया है|
ये दिया गया है आदेश
निलंबन आदेश में कहा गया है कि दिलीप कुमार वर्मा तहसीलदार जूसी इंदौर के द्वारा विधि अनुरूप कार्यवाही न किए जाने एवं पद का दुरुपयोग करते हुए व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने तथा अवांछित कार्य करने की मंशा के कारण मध्यप्रदेश भू राजस्व संहिता 1959 के प्रावधनों के विपरीत बिना अधिकारिता के आदेश पारित किए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जाता है बताते चलें कि अपने पावर से भी अधिक आदेश तहसीलदार के द्वारा पारित किया गया|
ये भी पढ़े – दुष्कर्म के आरोपी एक भाई को 20 और अपहरण में दूसरे को पांच साल की सजा -इंडिया टीवी एमपी तक –