एड्स रोधी एवं दुर्घटना रोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
सीहोर – आज सीहोर जिले के फंदा टोल प्लाजा पर विश्व एड्स दिवस पखवाड़े के अवसर पर एड्स रोधी एवं दुर्घटना रोधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सीहोर व देवास भोपाल फोरलेन, सीएसआर टीम एवं आदित्य इन्फोर्मेशन मैनेजमेंट सोसायटी सीहोर द्वारा फन्दा टोल से गुजरने वाले सभी वाहन चालकों एवं उपस्थित सभी लोगो को नुकड़ नाटक के माध्यम से एड्स एवं दुर्घटना बचाव के बिंदुवो से अवगत कराया गया।
एड्स रोधी एवं दुर्घटना रोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
सीहोर – आज सीहोर जिले के फंदा टोल प्लाजा पर विश्व एड्स दिवस पखवाड़े के अवसर पर एड्स रोधी एवं दुर्घटना रोधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सीहोर व देवास भोपाल फोरलेन, सीएसआर टीम एवं आदित्य इन्फोर्मेशन मैनेजमेंट सोसायटी सीहोर द्वारा फन्दा टोल से गुजरने वाले सभी वाहन चालकों एवं उपस्थित सभी लोगो को नुकड़ नाटक के माध्यम से एड्स एवं दुर्घटना बचाव के बिंदुवो से अवगत कराया गया।
आदित्य इन्फोर्मेशन सोसाइटी के पी एम- कृषणपाल सिंह राजपूत एवं डी बी सी पी एल सीएसआर प्रबंधक द्वारा फोर लेन से गुजरने वाले सभी वाहन चालकों को जागरूकता के लिए एड्स रोधी एवं दुर्घटना रोधी नियमो के पर्चे वितरित किये गए। डी बी सी पी एल सीएसआर प्रबंधक ने बताया की हम वाहन हो या शारीरिक जरुरत हो अति उत्शुकता में चूक कर बैठते है तथा दुर्घटना एवं एड्स के शिकार हो जाते है , यदि हम सयमित हो कर सुरक्षा के छोटी छोटी बिंदुवो का ध्यान रखे जैसे जीवन-साथी के अलावा किसी अन्य से यौन संबंध नही रखे, यौन सम्पर्क के समय निरोध(कण्डोम) का प्रयोग करें, मादक औषधियों के आदी व्यक्ति के द्वारा उपयोग में ली गई सिरिंज व सूई का प्रयोग न करें, एड्स पीडित महिलाएं गर्भधारण न करें, क्योंकि उनसे पैदा होने वाले शिशु को यह रोग लग सकता है,
रक्त की आवश्यकता होने पर अनजान व्यक्ति का रक्त न लें, और सुरक्षित रक्त के लिए एच.आई.वी. जांच किया रक्त ही ग्रहण करें, डिस्पोजेबल सिरिन्ज एवं नई सूई का साझा उपयोग करें लेंवें, एड्स-लाइलाज है- बचाव ही उपचार है , इन बातो का ध्यान रख कर एड्स से तथा यातायात नियमो का पालन कर के दुर्घटना से बचाव सकते है। राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सीहोर ने इस मौके पर नुक्कड़ नाटक टीम लीडर आशीष मेवाड़ा ,अमित शर्मा , शिवानी प्रजापति ,(O R W ) रजक राठौड़ ,श्रीमती रूपा यादव ,श्रीमती नेहा राठौड़ , मनीषा राठौड़, आदित्य गौर , यसराज चौहान एवं सभी देवास भोपाल फोर लेन, सीएसआर प्रबंधन उपस्थित रहा।
हर खबर के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज के साथ
ये भी पढ़े – वोटर चेतना महाअभियान के अंतर्गत भाजपा मंडल अध्यक्ष का बूथ और घर पर संपर्क कार्यक्रम
MP News: आ गई 10 दिसंबर की तारीख, क्या आयेगी लाड़ली बहना योजना की 6वी किस्त,- जानिए डिटेल्स मे