सिंगरौली – रेत माफियाओं के सामने नतमस्तक हुई जियावन पुलिस थाने के सामने से होता है धडल्ले के साथ अवैध रेत का परिवहन
जियावन। जिले के जियावन थाना क्षेत्र अंतर्गत महान नदी का सीना छलनी करने में रेत माफिया बाज नहीं आ रहे हैं
जियावन। जिले के जियावन थाना क्षेत्र अंतर्गत महान नदी का सीना छलनी करने में रेत माफिया बाज नहीं आ रहे हैं
जो की अवैध तरीके से जियावन थाना क्षेत्र अंतर्गत महान नदी से अवैध रेत का कारोबार इन दिन खूब फल फूल रहा है
बता दे की बताया जाता है जियावन थाना क्षेत्र अंतर्गत महान नदी से रेत माफीया इन दिन रात्रि में थाने के सामने से ही अवैध रेत का कारोबार धडल्ले के साथ चला रहे हैं रेत माफियाओं को जरा भी प्रशासनिक अधिकारियों का खौफ नहीं है
सूत्र बताते हैं कि पुलिस राजस्व सहित वन अमले की मिली भगत से यह रेत माफिया अवैध रेत का कारोबार दबंगई के साथ चला रहे हैं फिर उनके सामने परिवहन के दौरान कोई भी आ जाए उसको चींटी मटे की तरह कुचलने में तनिक भी नहीं झिझकते
हालांकि इस तरह की मामले को लेकर कई बार खबरों का प्रकाशन किया गया लेकिन माफियाओं की मोटी रकम के तले दवे प्रशासनिक अधिकारी कार्यवाही करने की तो बात दूर रही चल रहे अवैध कारोबार की तरफ पलट कर भी नहीं झांकते ।
इस तरह के अवैध तरीके से चल रहे रेत के कारोबार को लेकर आप चल रही तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं किस तरह से थाने के सामने से ही रेत से लदे वाहन किस तरह धड़ल्ले के साथ दौड़ रहे हैं और प्रशासनिक अमला मूक दर्शक बनी बैठी है
मामले को लेकर फिर एक बार खबरों का प्रकाशन किया जा रहा है अब यह देखने वाली बात होती है क्या प्रशासनिक अमल हरकत में आता है और कार्यवाही हो पाती है या इन माफिया की मोटी रकम के तलों प्रशासनिक अमला दबा रहता है