सिंगरौली

सिंगरौली – जानलेवा बन रहा बैढ़न- बलियरी मार्ग का गड्ढा, बाइक-स्कूटी चालक हो रहे सड़क हादसे का शिकार – india tv mp tak 

बैढ़न के रामलीला मैदान के पीछे बलियरी मार्ग में निर्मित खाईनुमा गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे है। आये दिन इस गड्ढे में स्कूटी एवं बाइक सवार चालक रात समय के दुर्घटनाग्रस्त हो जा रहे है। ऐसी घटनाए आये दिन हो रही है। इसके बावजूद नगर निगम इन खाईनुमा गड्डों को पाटने का काम नहीं कर रहा है।

दरअसल बैढ़न के रामलीला मैदान के पीछे से बलियरी की ओर जाने वाले सड़क मार्ग में चन्द कदम दूर ही मिश्रा नर्सिंह होम पॉलिक्लिनिक जाने वाले मार्ग के पहले ही इस तरह खाईनुमा गड्ढा बना हुआ है। जहाँ आये दिन मोटर सायकल एवं स्कूटी सवार चालक

इन गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं। बताया जाता है कि करीब एक महीने के अधिक समय से उक्त मार्ग में जानलेवा गड्ढे बने हुये है। जानकारी देने के बावजूद इसका मरम्मत कार्य नहीं कराया जा रहा है। यहाँ बताते चले कि उक्त मार्ग में ब्लास्टेक बारूद सहित गैस प्लांट की कंपनियों है जिनके हैवी वाहनों का आना जाना निरंतर लगा रहता है। यहाँ के रहवासियों का आरोप है कि इन्हीं ब्लास्टेक कंपनियों के चलते करोड़ों की लागत से बनी पीसीसी एवं डामर की सड़क चन्द महीनों में क्षतिग्रस्त हो रही है और यह गड्ढा जानलेवा साबित हो रहा है। उक्त समस्या की ओर स्थानीय रहवासियों ने निगमायुक्त का ध्यानाकर्षण कराया है।

 

हर खबर के लिए बने  रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज के साथ 

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button