सिंगरौली – हिंडाल्को कंपनी के अंदर गई श्रमिक की जान परिजनों में आक्रोश
सिंगरौली जिले के बरगवां मे स्थापित हिंडाल्को महान कंपनी का पूरा मामला गुरुवार 16 नवंबर का है
इंडिया टीवी एमपी तक – सिंगरौली जिले के बरगवां मे स्थापित हिंडाल्को महान कंपनी का पूरा मामला गुरुवार 16 नवंबर का है जहां यूनिरेल में कार्यरत श्रमिक राजकिशोर तिवारी उम्र 35 वर्ष साकिन का पैर फिसलकर गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आनन फानन में घायल श्रमिक को लेकर कंपनी प्रबंधन के लोग जिला अस्पताल ट्रामा सेन्टर इलाज हेतु पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। कंपनी प्रबंधन के द्वारा देरी से सूचना परिजनों को दिए जाने से नाराज परिजन समेत आधा सैकड़ा की संख्या में
ग्रामीण शुक्रवार शाम 6 बजे के करीबन बिना पीएम कराए ही शव को लेकर हिंडाल्कोr गेट नंबर 1 पर जा पहुंचे और कंपनी प्रबंधन के सामने अपनी मांगे रखी। कंपनी प्रबंधन से आईआर हेड जमाल अहमद, सीएसआर हेड संजय सिंह, सुरक्षा विभाग से मेजर विवेक शर्मा, रवि अनिखिंडी, शंकर सिंह चंदेल समेत बरगवा पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और मृतक श्रमिक के परिजनों को सांत्वना देते हुए अंत्येष्टि के लिए 30 हजार रूपए नगद, 4 लाख रुपए मुआवजा राशि, एक नौकरी के अलावा मिलने वाले सभी मदद के लिए लिखित आश्वासन दिया। तब जाकर नाराज मृतक श्रमिक राजकिशोर के परिजन माने और शव को लेकर पीएम हेतु ट्रामा सेंटर वैढन के लिए रवाना हुए। इस दौरान सरई नगर परिषद के पार्षद समाजसेवी प्रेम सिंह भाटी,सहित सैकड़ा लोग मौजूद रहे।।