MP NEWS – बीजेपी पर कसा तंज राहुल गांधी ने आदिवासियों को लेकर जानिए विस्तार से
मैंने कमल नाथ, सुरजेवाला जी से कहा कि वादे वही करें जो पूरे हो सकें, हमें मध्य प्रदेश की जनता से प्यार है, हम झूठे वादे नहीं करेंगे. माताओं-बहनों को 15 सौ रुपये मिलेंगे। 500 रुपए का सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली मुफ्त, तेंदूपत्ता आदिवासियों के लिए चार हजार
बीजेपी की फैक्ट्री में आदिवासियों पर रोज अत्याचार हो रहा है
आडवाणी जी ने कहा था कि आरएसएस (RSS)और बीजेपी की असली फैक्ट्री गुजरात में नहीं बल्कि मध्य प्रदेश में है. आडवाणी जी ने कहा था कि मध्य प्रदेश उनकी फैक्ट्री है तो मैंने सोचा कि देखते हैं. मैं आपको दो-तीन उदाहरण देना चाहता हूं. भाजपा की प्रयोगशाला में मरे हुए लोगों का इलाज किया जाता है और उनका पैसा चुरा लिया जाता है। देश के किसी भी क्षेत्र में मृत लोगों का इलाज नहीं किया जाता है।
बीजेपी की फैक्ट्री में आदिवासियों पर रोज अत्याचार हो रहा है
आडवाणी जी ने कहा था कि आरएसएस (RSS)और बीजेपी की असली फैक्ट्री गुजरात में नहीं बल्कि मध्य प्रदेश में है. आडवाणी जी ने कहा था कि मध्य प्रदेश उनकी फैक्ट्री है तो मैंने सोचा कि देखते हैं. मैं आपको दो-तीन उदाहरण देना चाहता हूं. भाजपा की प्रयोगशाला में मरे हुए लोगों का इलाज किया जाता है और उनका पैसा चुरा लिया जाता है। देश के किसी भी क्षेत्र में मृत लोगों का इलाज नहीं किया जाता है।
har khbar ke liye bane rahe india tv mp news ke sath