Election
एमपी में 17 नवंबर को होंगे विधानसभा चुनाव छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत 5 राज्यों में आचार संहिता लागू, देखें सारी डेट्स
भोपाल।मध्यप्रदेश सहित 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है, जहां 17 नवंबर मतदान होगा और एमपी में 3 दिसंबर को मतगणना होगी इसके साथ ही मध्यप्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता लागू होने के बाद अब राज्य सरकार किसी तरह की नई घोषणाओं का ऐलान नहीं कर सकती साथ ही सभी तरह के भूमि पूजन और लोकार्पण पर भी रोक लग गई है, किसी भी तरह के चुनावी कार्यक्रम में अब सरकारी संसाधनों का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज नेटवर्क
MP, छत्तीसगढ़, राजस्थान,तेलंगाना, मिजोरम में ये है चुनावी डेट्स
मध्य प्रदेश में 1 चरण में होंगे चुनाव वहीं छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में चुनाव होंगे जबकि राजस्थान और मिजोरम में 1 चरण में वोटिंग होगी. चुनाव के रिजल्ट का ऐलान 3 दिसंबर को होगा।
मध्य प्रदेश : 17th नवंबर को होगी वोटिंग (मतगणना – 3 दिसंबर)
छत्तीसगढ़ : 7th नवंबर, 17 नवंबर को होगी वोटिंग (मतगणना – 3 दिसंबर)
राजस्थान : 23rd नवंबर को होगी वोटिंग (मतगणना – 3 दिसंबर)
तेलंगाना : 30th नवंबर को होगी वोटिंग (मतगणना – 3 दिसंबर)
मिजोरम : 7th नवंबर को होगी वोटिंग (मतगणना – 3 दिसंबर)
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
2
+1
+1
+1