SINGRAULI NEWS – CBI की सात सदस्य टीम NCL गोरबी के ब्लॉक B परियोजना में 17 घंटे तक की छापे मार कार्यवाही GM समेत भू अर्जन अधिकारी को भू किया गिरफ्तार
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज नेटवर्क
सिंगरौली जिले के एनसीएल गोरबी ब्लॉक बी परियोजना के GM सैयद गौरी एवं भूअर्जन अधिकारी चंद्र मोहन गुप्ता से सीबीआई की टीम ने 17 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद हिरासत में लेकर जबलपुर सीबीआई कोर्ट के लिए ले गई वही सीबीआई अधिकारियों ने मीडिया से बात करती हुई बताया है कि 2 करोड़ के मुआवजे की एवज में ₹200000 की रिश्वत की मांग की गई थी यहां पर 40 हजार की राशि का रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है वहीं 17 घंटे की लंबे पूछताछ के बाद GM सैयद गौरी के आवास से 13 लख रुपए नगद एवं दो जगह पर प्रॉपर्टी के कागजात मिले हैं आपको बता दे की सीबीआई की टीम कल 1:00 बजे दोपहर से कार्यवाही शुरू की थी पूरी रात सीबीआई की टीम GM के आवास एवं ऑफिस में कागजात खंघालती रही और आज सुबह 7:00 बजे तक छापामार कार्रवाई की गई है ।
लाले विश्वकर्मा इंडिया टीवी एमपी तक