क्राइमबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़
ट्रेलर के चपेट में आया बाइक सवार मौके पर ही मौत
जिला मिर्जापुर हलिया थाना अंतर्गत अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई
जिला मिर्जापुर हलिया थाना अंतर्गत अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गया
दर्दनाक सड़क हादसा ग्राम मनीघरा निवासी होरी देव पांडेय 50 वर्ष आकाश मिश्रा 23 वर्ष ग्राम अमघाट देवरी मिर्जापुर दोनो लोग बाइक सेअमिलिया जा रहे थे मिर्जापुर से 8 किलो मीटर दूर इटवा नामक गांव में ट्रक वाले ने कुचल दिया दोनों की मौत हो गई ट्रक नंबर UP63 BT2707 ट्रक में फसी लाश को 50 मीटर तक घसीटते ले गया
संवादाता विमलेश पाठक इंडिया टीवी एमपी तक
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1