सिंगरौली

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेश महासचिव जय सिंह राजू ने श्रवण सिंह विधायक प्रत्यशी और विधान सभा की अध्यक्षता में ली बैठक !

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेश महासचिव जय सिंह राजू ने श्रवण सिंह विधायक प्रत्यशी और विधान सभा की अध्यक्षता में ली बैठक !
आज दिनाक 29/09/2023 को विधानसभा क्षेत्र चितरंगी कार्यालय में समाजवादी पार्टी की बैठक मुख्य अतिथि मुलायम सिंह यूथ ब्रिग्रेड प्रदेश महासचिव जय सिंह चौहान (राजू) अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्षता किसान सभा राम पति बैगा की उपस्थिती में संपन्न हुई पार्टी के रीति-नीति को बढ़ाने का संकल्प लेते हुए एक युथ दस बुथ के सभी प्रभारियो की मिटिंग ली गई और मुख्य अतिथि द्वारा प्रभारियो को बताया गया की आप सब पार्टी के बिचार धारा और राष्टीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के मुख्य मंत्रित्व कार्यकाल में किये गए कार्यो को जन जन तक पहुचाए क्योकी उनके द्वारा उत्तर प्रदेश में किया गया कार्य देश के लिए एक मिसाल है
राजू ने कहा की समाज वादी पार्टी के द्वारा प्रत्याशी श्रवण सिंह गोड को एक एक बोट देकर आशीर्वाद प्रदान करेंगे तभी क्षेत्र का प्रदेश का देश का विकास होगा

 

 

इसके बाद क्षेत्रीय समस्याओ को ले कर निन्म विन्दुओ पर चर्चा हुई जो विन्दुवार इस प्रकार है जो आदिवासी जंगल में पुस्तैनी बसे है उन्हें जंगल बिभाग द्वारा देश पूर्व रवैया अपनाते हुए आज तक पट्टा नहीं दिया गया साथ साथ दद्दी बैगा द्वारा जबरन आदिवाशियों को डरा धमाका कर निकला जा रहा है इस विषय को ले कर धरना आन्दोलन के लिए तिथि नियत की गई है राशन खोडी सुरसा के मुह की तरह ब्याप्त है इस समस्या को ले कर खाद आपूर्ति विभाग ! जिला सहकारिता बिभाग को आवेदन बनाया गया जो विभाग में प्रस्तुत किया जाए गा ब्रिधा पेंसन लाडली बहना योजना के नाम पर पंचायतो में हो रहे अवैध वसूली अवैध रेत उत्तखनन चल रहे अवैध तरीके से क्रेसर आदि मुद्दओ को ले कर पार्टी बैठक में विशेष रूप से चर्चा हुई और जो मुद्दे जिस बिभाग से संबंधित है उसे उस बिभाग के अधिकारियो को जगाने का काम समाजवादी लोग करेंगे समाजवादीओ ने संकल्प लिया है ! इस अवसर पर प्रीतेश देव सिंह बैस वीरेन्द्र प्रताप सिंह बैस हरीओम सिंह बैस सुरेश प्रसाद बैस राजेंद्र प्रसाद बैस दिनेश प्रसाद बैस बाबूलाल कोल सुखराज कोल टीकोड़ी बैगा श्री राम खैरवार फूल कुमार विश्वकर्मा होरिल कोल हरी प्रसाद कोल भुनेश्वर कोल श्याम कली बुटाले और भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे !

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button