रिपोर्टर - एल एन परमार विओ - अपनी लंबित मांगों को लेकर मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर सतवास तहसील के सभी पटवारीयो ने अपने बस्ते व सारा रिकॉर्ड तहसील कार्यालय में जमा कर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं इसको लेकर पूर्व में भी पटवारीयो ने भोपाल पहुंचकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए तिरंगा यात्रा भी निकल चुके हैं अब देखना होगा कि पटवारीयो कि यह हड़ताल व कलम बंद आंदोलन कब तक जारी रहेगा और किसानकब तक परेशान होंगे। सतवास से संवाददाता एल एन परमार की रिपोर्ट