मध्य प्रदेश

समाजवादी पार्टी के बिना नहीं बनेगी सरकार जय सिंह चौहान राजू

-समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव जय सिंह राजू ने अपने बयान में कहा कि आने वाले समय में मध्यपदेश में वर्ष२०२३मे होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी,बी जे पी पार्टी में त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति निर्मित हो रही है। क्योंकि अब जनता जनार्दन तीसरे विकल्प में समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का मन बना रहे हैं। दोनों पार्टी को समर्थन एवं मतदान कर परेशान हो चुके हैं। अब जनता समाजवादी पार्टी को अपना कर मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना चाहतीं हैं। विन्धयपदेश में १९५२से८०-८५तक समाज वादी पार्टी की सरकार वनती थी लेकिन जैसे ही पैराशूट वाले नेताओं को टिकट का वितरण होना चालू हो गया था ।तब से प्रत्याशी कम जीते हैं लेकिन आज भी सही तरीके से कार्य कर्ता को टिकट दिया गया तो पार्टी के क ई विधायक चुने जाएंगे।बर्ष २००३मे ७ विधायक चुने गए थे।अव वर्तमान में समाजवादी पार्टी की स्थिति अच्छी है। अभी काफ़ी समय है । प्रयास जारी रखें अवश्य सफलता मिलेगी। क्योंकि मन तन धन से किया गया प्रयास निश्चित ही सफलता का कारक होता है जब एक-एक कार्यकर्ता पोलिंग बूथ पर अपने अहम को छोड़ कर खड़ा रहेगा डटा रहेगा तो निश्चित ही आने वाला समय समाजवादियों का होगा और परिवर्तन होना तय है क्योंकि परिवर्तन ही ईश्वर का विधान है और विश्वास और आस्था के साथ निष्ठा के साथ पार्टी के प्रति वफादारी के साथ काम करते हुए हम सब आगे बढ़े यही विश्वास और भरोसा रखता हूं जय समाजवाद

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

इण्डिया टीवी एमपी तक

लाले विश्वकर्मा, "इंडिया टीवी एमपी तक" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button