मध्य प्रदेश

MP Election 2023: जनता की राय पर तैयार होगा बीजेपी का घोषणा पत्र, जानें भाजपा के सामने मुफ्त वाले लॉलीपॉप की चुनौती..

भोपाल। एमपी में बीजेपी का घोषणा पत्र तैयार करने के लिए जनता के बीच जाएगी, जनता की राय के बाद ही पार्टी अपना घोषणा पत्र तैयार करेगी. हाल ही में पार्टी की घोषणा पत्र समिति का एलान किया गया, जिसमें पूर्व मंत्री जयंत मलैया को समिति का प्रमुख और पूर्व सांसद प्रभात झा को सह प्रमुख बनाया गया है. 19 सदस्यीय इस समिति की पहली बैठक मंगलवार 1 अगस्त को बुलाई गई है.

  • जनता के फीडबैक से तैयार होगा बीजेपी का मैनिफेस्टो:बीजेपी की पिछले चुनाव की परंपरा रही है कि घोषणा पत्र का फाईनल ड्राफ्ट तैयार करने से पहले पार्टी प्रदेश भर से हर वर्ग से फीडबैक लेती है, बीजेपी इस बार भी घोषणा पत्र तैयार करने से पहले पार्टी कि जिला इकाईयों के जरिए आम जनमानस से घोषणा पत्र को लेकर उनकी राय जानेगी. समाज के हर वर्ग से इसमें पूछा जाएगा कि उनकी अपेक्षाएं क्या हैं? पार्टी की जिला इकाईयों के जरिए प्रदेश भर के हर वर्ग के मतदाता से सुझाव मांगे जाएंगे.
  • मंगलवार को घोषणा समिति की पहली बैठक:बीजेपी ने दो दिन पहले ही घोषणा पत्र समिति की घोषणा की. इस घोषणा पत्र समिति का प्रमुख जयंत मलैया को बनाया गया है जबकि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे प्रभात झा को समिति का सह प्रमुख बनाया गया है. 19 सदस्यीय इस समिति में लता वानखेड़े एकमात्र महिला सदस्य हैं.
  • भाजपा के सामने मुफ्त वाले लॉलीपॉप की चुनौती:बीजेपी के लिए घोषणा पत्र में सबसे बडी चुनौती कांग्रेस की कर्जमाफी समेत बिजली बिल हाफ और महिला सम्मान योजना है, जिसमें हर महिला को पंद्रह सौ रुपए और पांच सौ रुपए सिलेंडर दिया जाएगा. इसी तरह आम आदमी पार्टी ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन जिस तरह से दिल्ली के बाद पंजाब में पार्टी का मुफ्त की घोषणाओँ को लेकर सियासत रही है. जाहिर है कि यहां भी पार्टी उसी मोड में जनता को लुभाएगी और इन पार्टियों के घोषणा पत्र में जनता को मुफ्त का लॉलीपॉप भरपूर दिया जाएगा.
  • बीजेपी की चुनौती ये है कि पार्टी के घोषणा पत्र में इस तरह के लॉलीपॉप की परंपरा नहीं रही, कर्जमाफी का दांव 1992-93 में पटवा सरकार के दौर में किया भी तो पार्टी के लिए अनुभव नकारात्मक रहा है. बीजेपी की रणनीति ये है कि जरुरतमंद को पैसा मिले, लेकिन बेवजह मुफ्त की रेवड़िया ना बांटी जाएं. ऐसे में इन पार्टियों के घोषणा पत्र में मुफ्त की रेवड़ियों का मुकाबला बीजेपी किस तरह से कर पाएगी.

जनता की राय से तैयार होगा घोषणा पत्र:पिछले कई सालों से चुनावी घोषणा पत्र समिति में रहे पार्टी के नेता दीपक विजयवर्गीय बताते है कि “बीजेपी जनता से राय लेने के बाद ही घोषणा पत्र तैयार करेगी. समाज के हर वर्ग से बातचीत के आधार पर जो फीडबैक मिलेगा, समिति उसी के आधार पर मैनिफैस्टों का प्रारुप तैयार करेगी.”

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button