मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना,नवीन हितग्राहियों के लिए ऑनलाइन पंजीयन 25 से प्रारंभ होगा
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना,नवीन हितग्राहियों के लिए ऑनलाइन पंजीयन 25 से प्रारंभ होगा
सीधी : जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने जानकारी देकर बताया है कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वालंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने के लिए राज्य शासन द्वारा ’’मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023’’ का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा उक्त योजना के प्रावधानों में संशोधन किया गया है- आवेदन के कैलेण्डर वर्ष में, 1 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो। जिनके परिवार के सदस्यों के नाम से पंजीकृत चार पहिया वाहन (टैक्टर को छोड़कर) ना हो। योजना अंतर्गत उक्त नवीन संशोधनों के अनुक्रम में दिनांक 25 जुलाई 23 से 20 अगस्त 23 तक योजना के पोर्टल lbadmin.mp.gov.in पर पुनः नवीन पात्रता धारी महिलाओं के आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि करायी जानी हैं।
उन्होंने बताया कि दिनांक 25 जुलाई से योजना का पोर्टल को पुनः आवेदन की प्रविष्टि के लिए खोला जावेगा। आवेदन ग्राम पंचायत के सचिव के माध्यम से एवं नगरीय क्षेत्र में वार्ड कार्यालय के माध्यम से आनलाईन ग्राह्य होंगे। 1 जनवरी 2023 को 21 वर्ष या उससे अधिक तथा 23 वर्ष से कम आयु की समग्र पोर्टल पर आधार ईकेवाईसी पूर्ण महिलाओं को आवेदन हेतु पात्रता होगी। 1 जनवरी 23 को 23 वर्ष या उससे अधिक तथा 60 वर्ष से कम आयु की ऐसी महिलाएं जिन्होने स्वयं के परिवार में ट्रैक्टर होने के कारण आवेदन नहीं किया वे महिलाएं आवेदन कर सकेंगी। ऐसी महिलाओं से उनके ट्रैक्टर का पंजीयन क्रमांक प्राप्त किया जायेगा। इन पंजीयन नम्बरों को तथा उनके मालिकों के नामों का परिवहन विभाग के पोर्टल से ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा।
एक ट्रैक्टर को एक परिवार समग्र आई.डी. के लिए मान्य किया जाएगा। योजना अंतर्गत नवीन आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि, अनंतिम सूची का प्रकाशन, अनंतिम सूची पर आपत्तियों को प्राप्त किया जाना, आपत्तियों का आपत्ति निराकरण समितियों द्वारा निराकरण तथा अंतिम सूची का प्रकाशन की प्रक्रिया पूर्व में प्रसारित दिशा निर्देश अनुरूप ही किया जायेगा। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत अन्य अपात्रताएं एवं प्रक्रिया यथावत रहेंगी।
उन्होंने बताया कि नवीन हितग्राहियों के लिए ऑनलाइन आवेदनों का पंजीयन प्रारंभ 25 जुलाई 2023 से, ऑनलाइन आवेदन पंजीयन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2023, अनंतिम सूची जारी दिनांक 21 अगस्त 2023, अनंतिम सूची पर प्राप्त आपत्तियों की अवधि 21 अगस्त से 25 अगस्त 2023 तक, आपत्ति जाॅच एवं निराकरण के लिए अवधि 26 अगस्त से 29 अगस्त 2023 तक, अंतिम सूची जारी करने का दिनांक 31 अगस्त, स्वीकृति पत्रों का वितरण 1 सितम्बर से 3 सितम्बर 2023 तक, राशि अंतरण का दिनांक 10 सितम्बर 2023 से तथा आगामी माहों में भुगतान के लिए नियत तिथि प्रत्येक माह की 10 तारीख को होगी।
हर खबर के लिए बने रहे इण्डिया टीवी ंप तक न्यूज़ नेटवर्क के साथ