SINGRAULI- 7 निरीक्षक सहित मध्य प्रदेश में 673 निरीक्षकों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट

इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी की गई। आपको बता दें की लंबे समय से चल रही अटकलों के बीच बुधवार शाम 673 निरीक्षकों और कार्यवाहक निरीक्षकों की तबादला सूची जारी कर दी गई।
673 निरीक्षकों में से सिंगरौली को 9 नये निरीक्षक का स्थानांतरण तो सिंगरौली में कार्यरत 7 निरीक्षकों का अन्य जिलों में स्थानांतरण किया गया, जिसमें से निरीक्षक मनीष त्रिपाठी को सागर, आरपी रावत को शहडोल, नेहरू सिंह खंडाते को जबलपुर और उमेश प्रताप सिंह, शंखधर द्विवेदी, राघवेंद्र द्विवेदी, संतोष तिवारी को सतना जिले में भेजा गया है। वहीं सिंगरौली में स्थानांतरित निरीक्षकों में सतना से शेष मणि पटेल, राजेंद्र प्रसाद पाठक, उमरिया से ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, रीवा से विद्यावरिधि तिवारी, कार्यवाहक उपनिरीक्षक आराधना सिंह परिहार, भोपाल से अनिल बाजपेयी, सुधेश कुमार तिवारी, शहडोल से अनिल पटेल शामिल हैं।
हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क के साथ