SINGRAULI – बाबा वैश्य हत्याकांड में आया नया मोड़ खुलासे की वजह से असंतुष्ट व नाराज परिजन पहुंचे एसपी कार्यालय
indiatvmptak – पुलिस अधीक्षक से दूसरी जांच टीम गठित कर जांच की लगाई गुहार
राज कुमार कुशवाहा
गौरतलब हो कि बाबा वैश्य हत्याकांड के खुलासे से असंतुष्ट परिजन 25 से 30 की संख्या में शनिवार दोपहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी सिंगरौली मो.यूसुफ कुरैशी से मिलकर जांच में सामने आए वजह को लेकर आपत्ति जताई और मुखर होकर एक सुर में मांग की है कि पूरे मामले की जांच जिला के किसी अन्य टीम को गठित कर कराई जाए। वहीं संवेदनशील एसपी श्री कुरैशी ने मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए एसडीओपी मोरवा राजीव पाठक को जांच सौप दिया है। वहीं दूसरी तरफ परिजनों ने कई आरोप लगाते हुए कहा कि हत्या के पीछे जो वजह पुलिस ने खुलासे में सामने रखा है वह दूर दूर तक किसी को हजम नही हो पा रही है। मृतक के परिजनों का कहना है कि अगर मामले की जांच को कहीं से भी थाना प्रभारी प्रभावित करने की कोशिश करते है तो हम यहीं शांत नहीं बैठेंगे , प्रदेश के मुखिया तक जाकर यह मांग करेंगे की तत्कालीन थाना प्रभारी को बकायदा थाना से हटाकर जांच करवाई जाए क्यू कि उन्हें आशंका है कि प्रभारी के रहते हुए अगर यह जांच कराई जाएगी तो वो जांच को प्रभावित जरूर करेंगे। ऐसे में प्रभारी को हटाकर ही निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच संपन्न हो सकेगी।
खबर के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क पर