हाई-फाई किराया और यात्री नदारद… इन रूट्स पर वंदे भारत ट्रेन का किराया घटाने पर विचार कर रहा रेलवे- जानिए डिटेल में
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – देशभर में वंदे भारत ट्रेनों की तादाद बढ़ती जा रही है, लगभग हर राज्य से इन ट्रेनों को जोड़ दिया गया है. लग्जरी सुविधाओं से भरपूर ये ट्रेनें यात्रियों को आरामदायक सफर तो करवा रही हैं लेकिन इनका किराया काफी ज्यादा है. शायद यही वजह है कि कई रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनें घाटे का सौदा बनी हुई हैं. हालांकि, अब रेलवे कुछ वंदे भारत ट्रेनों के किराए में कमी की तैयारी कर रहा है.
इन रूट्स पर चल रही वंदे भारत ट्रेनों का किराया होगा कम!
सूत्रों के हवाले से बुधवार को कहा गया कि रेलवे कम यात्रियों वाली कुछ कम दूरी की वंदे भारत ट्रेनों के किराए की समीक्षा कर रहा है, ताकि कीमतों को कम किया जा सके और उन्हें लोगों के लिए अधिक सुविधाजनक बनाया जा सके. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कुछ कम व्यस्तता वाली ट्रेनों को छोड़कर, इस सेमी-हाई स्पीड ट्रेन की अधिकांश सेवाएं पूरी व्यस्तता के साथ चल रही हैं. खबर है कि इंदौर-भोपाल, भोपाल-जबलपुर और नागपुर-बिलासपुर एक्सप्रेस जैसी वंदे भारत ट्रेनों के साथ-साथ कुछ अन्य ट्रेनों का किराया कम किया जा सकता है.
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क के साथ