Singrauli News: डेढ़ लाख रूपये कीमती 10 ग्राम हेरोइन स्मैक के साथ दो तस्कर धराये
अवैध नशा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कोतवाली बैढऩ पुलिस ने करीब डेढ़ लाख रूपये कीमत की 10 ग्राम हेरोईन स्मैक एवं 3000 रूपये कीमत की 20 शीशी कोडिन युक्त कफ सिरप सहित 1 मोटर सायकल, दो मोबाइल के साथ दो तस्करों को धर दबोचते हुए उनके कब्जे से करीब सवा दो लाख रूपये का मशरूका जप्त करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। उक्त कार्रवाई एसपी मो.यूसुफ कुरैशी के निर्देशन एवं सीएसपी देवेश कुमार पाठक के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी अरूण कुमार पाण्डेय ने किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 28 जून को कोतवाली पुलिस को बैढऩ में प्लाजा के पीछे दो व्यक्तियों के द्वारा अवैध मादक पदार्थ हेरोईन बिक्री करने की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुयी। उक्त सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर रेड कराया। रेड कार्रवाई के दौरान प्लाजा के पीछे बैढऩ से आरोपी दिनेश कुमार साकेत पिता अखिलेश कुमार साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी कचनी एवं एक विधि विरूद्ध किशोर के कब्जे से 10 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन स्मैक कीमती 150000 रुपये व मादक पदार्थ कोडिन युक्त कफ सिरप 20 शीशी कीमती 3000, एक मोटर सायकल कीमती करीब 50000 एवं दो मोबाईल कीमती करीब 11000 रूपये की सामग्री जप्त कर आरोपी एवं विधि विरुद्ध किशोर के विरुद्ध धारा 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है एवं आरोपी दिनेश कुमार साकेत पिता अखिलेश कुमार साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी कचनी थाना वैढऩ को गिरफ्तार कर एवं विधि विरुद्ध किशोर को अभिरक्षा में लिया जाकर न्यायालय पेश किया जा रहा है। इस प्रकार कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाण्डेय की तत्परता से हेरोईन एवं प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप की एक बड़ी खेप समाज के बीच पहुचने से रोकने एवं थाना क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने में बड़ी सफलता प्राप्त हुयी है। कोतवाली पुलिस द्वारा नशा के विरुद्ध जारी कार्रवाई से नशा कारोबारियों में हड़कंप है। उक्त कार्रवाई निरीक्षक अरुण पाण्डेय के अलावा उनि उदयचंद करिहार, प्रआर विजय खरे, लक्ष्मीकांत मिश्रा, आर.अभिमन्यू उपाध्याय, महेश पटेल, अखिलेश माझी एवं अंचल सेन की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।