लोकायुक्त की टीम ने आरक्षक को रिश्वत लेते पकड़ा, पुलिस अधीक्षक ने 2 आरक्षकों सहित गढ़वा टी आई को किया निलंबित।
सिंगरौली। लोकायुक्त की टीम ने जिले के गढ़वा थाना के नौडिहवा चौकी मे पदस्थ एक आरक्षक को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो धर दबोचा जबकि एक आरक्षक फरार हो गया है उक्त मामले मे पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरक्षक सहित गढ़वा टी आई को निलंबित कर दिया है।
फरियादी महिला ने गढ़वा थाना क्षेत्र के नौडिहवा चौकी मे तमई गांव निवासी आजाद प्रसाद के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत पर मुकदमा दर्ज न करने के एंव मे चौकी के दो आरक्षकों ने 1 लाख की रिश्वत माँगा बाद मे मामला 30 हजार पर फिक्स हुआ। जिसपर 24 जून को आरक्षक अनूप यादव एंव संदीप यादव ने पहली किस्त 10 हजार ले लिया। इसके बाद आवेदक ने उक्त मामले की शिकायत रीवा लोकायुक्त टीम को कर दिया। जब दूसरी किस्त मंगलवार को आरक्षक अनूप यादव को 10 हजार रु की रिश्वत लेते रंगे हाथो लोकायुक्त की टीम ने धर दबोचा। जबकि कार्यवाही की भनक लगते ही दूसराआरक्षक फरार हो गया। लोकायुक्त की टीम ने दोनों आरक्षकों के विरुद्ध भस्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत मामला पंजीबद्ध लिया।
उक्त मामले मे सिंगरौली पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरक्षकों सहित गढ़वा टी आई को निलंबित कर दिया है।