3 नाबालिक बच्चो से दुराचार, पुलिस ने किया माला दर्ज – इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़-

3 नाबालिक बच्चो से दुराचार, पुलिस ने किया माला दर्ज
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – झांँसी में लहचूरा थाना क्षेत्र में 3 मासूम नाबालिक बच्चो के साथ एक युवक द्वारा धमकी देते हुए दुराचार की घटना को अंजाम दिया गया। जिसके बाद घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार यह मामला झांँसी जिले के लहचूरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव का है। जहां जंगल में जानवर चरा रहे तीन नाबालिक मासूमो के साथ ग्राम बरोरा निवासी दीनदयाल पुत्र ब्रसभान अहिरवार 24 वर्ष द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए अप्राकृतिक यौन संबंध बनाते हुए दुराचार की घटना को अंजाम दिया गया। जिसकी सूचना मासूम बच्चों द्वारा परिजनों को दी। वही परिजनों ने लहचूरा पुलिस को सूचना देते हुए कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की। वही पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी। और आरोपी युवक की तलाश में जुट गई।