SINGRAULI – देवसर बना अवैध शराब माफियाओं का अड्डा
सिंगरौली जिले के देवसर जियावन पर हो रहा अवैध शराब का धंधा
सिंगरौली जिले के देवसर जियावन में अवैध शराब माफियाओ का धंधा बड़ी तेजी से चल रहा है आए दिन शराबियों का झुंड कसर गेट मार्केट में देखा जा रहा है शराबी जाम से जाम टकराते हुए दिख रहे हैं इसके वजह से स्कूली बच्चों और आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगो पर और उनके भविष्य पर बुरा असर पड़ता जा रहा है अगर इसी तरह से यह चलता रहा तो आगे चलकर बच्चे भी कही नशे की दलदल में न फस जाएं शराबियों के चलते घरेलू हिंसा फालतू के झगड़े आए दिन देखने को मिलते हैं अगर अवैध शराब माफियाओं का धंधा इसी तरह से जगह जगह होता रहा तो शराबियों द्वारा लूटपाट मर्डर लड़ाई झगड़े होते रहेंगे जिससे आम जन पर बुरा प्रभाव पड़ता जाएगा
इस तरह से अबैध शराब माफियाओं को कब तक संचालन प्रसासन मौन होकर दिखती रहेगी प्रशासन के इस चुपी से ग्राम वासियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं और लोग शराबियों से परेशान हैं आखिर कब तक प्रशासन इन शराबियों को मनमानी करने देगी आखिर कौन है जिम्मेदार क्या प्रशासन अबैध शराब माफियाओं के कारोबार पर रोक लगा पाएगी की इसी तरह से चलता रहेगा