SINGRAULI NEWS – नशे का केन्द्र बना देवसर, शाम ढलते ही खेल मैदान सहित कई स्थानों ढाबो पर छलकने लगते हैं जाम
सिंगरौली के कर्थुआ-रेही से लेकर जियावन तक कई ढाबों व होटलों में बड़े आसानी के साथ देशी-विदेशी शराब परोसी जा रही है।
गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने अवैध मादक पदार्थ की बिक्री पर कार्रवाई किये जाने के लिए अभियान चलाया है। एसपी के इस अभियान को कुछ जगह खाकी बर्दी पलीता लगा रहे हैं। जिसमें जियावन थाना इलाका शामिल है। जानकारी के मुताबिक झोखो से लेकर जियावन तक के सड़क किनारे कई ढाबा में देशी विदेशी शराब खपाई जा रही है। यहां बड़े आसानी से ढाबा मालिकों द्वारा शराब की बिक्री की जा रही है। यहां शराब कैसे पहुंच रही है इसके सप्लायर कौन हैं?
आबकारी एवं पुलिस महकमे की नजर इन तथाकथित ढाबों पर क्यों नहीं पड़ रही है। इन्हीं बातों को लेकर कई तरह के सवाल उठाये जा रहे हंै। आरोप लग रहा है कि कथित ढाबा संचालकों एवं पुलिस व आबकारी महकमे के बीच बेहतर तालमेल बन गया है। जिसके चलते शराब ठेकेदारों को भी देशी-विदेशी शराब खपाने के लिए संरक्षण मिला हुआ है।
यह गोरखधंधा आज से नहीं काफी दिनों से चल रहा है। शिकायतों के बावजूद पुलिस व आबकारी विभाग कार्रवाई करने से गुरेज कर रही है। फिलहाल देवसर इलाके के कथित ढाबों में अवैध शराब की बिक्री को लेकर पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाये जा रहे मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान पर तरह-तरह के प्रश्नचिन्ह खड़े किये जा रहे हैं।
देवसर क्षेत्र में हेरोइन की बिक्री जोरों पर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देवसर इलाके में इन दिनों कोरेक्स के अवैध बिक्री पर पुलिस कुछ हद तक शिकंजा कसने में सफल रही है। लेकिन शराब के साथ-साथ मादक पदार्थ स्मैक हेरोइन की बिक्री ने जोर पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि यहां के अधिकांश युवा इन दिनों नशे के गिरफ्त में आ गये हैं। इस कारोबार की जानकारी से पुलिस अछूूती भी नहीं है। लेकिन कार्रवाई जानकर भी नहीं कर रही है। जिसका खामियाजा नशेडिय़ों के परिजनों को भुगतना पड़ रहा है। देवसर क्षेत्र में स्मैक हेरोइन की तस्करी ऊर्जाधानी इलाके से की जा रही है।