सिंगरौली

SINGRAULI – नाम बदलकर किशोरी को प्रेमजाल में फसाने वाला आरोपी गिरफ्तार

SINGRAULI – नाम बदलकर किशोरी को प्रेमजाल में फसाने वाला आरोपी गिरफ्तार
नवानगर पुलिस ने जबलपुर रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार, अपहरण एवं दुराचार का मामला पंजीबद्ध,आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 15 मई। नाम बदलकर एक किशोरी को प्रेमजाल में फसाकर लेकर भागने वाले आरोपी युवक को नवानगर पुलिस ने जबलपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। नवानगर टीआई रावेन्द्र द्विवेदी ने यह कार्रवाई एसपी मो.यूसुफ कुरैशी के निर्देशन एवं एएसपी शिव कुमार वर्मा व सीएसपी देवेश कुमार पाठक के मार्गदर्शन में किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी द्वारा परिवर्तित नाम बताकर नाबालिक लड़की को प्रेम जाल में फसाकर बहला फुसला कर भगा ले जाने की रिपोर्ट पर थाना नवानगर में आरोपी के विरूद्ध धारा 363 भादवि प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशीलता के साथ अतिचिन्हित प्रकरण लेते हुये विशेष टीम गठित कर तत्काल रवाना किया गया। आरोपी एवं गुमसुदा को जबलपुर रेल्वे स्टेशन से दस्तयाब कर पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार किशोरी को सकुशल उसके माता-पिता को सौंपते हुए आरोपी के विरूद्ध धारा 363 भादवि के अलावा धारा 366 (ए) 450, 376, 376 (2) (एन), 419 आईपीसी एवं 4/6 पाक्सो एक्ट मे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्रवाई निरीक्षक रावेन्द्र द्विवेदी के अलावा उपनिरीक्षक राममिलन तिवारी, सउनि अशोक सिंह, जगत सिंह, सुरेन्द्र रावत, पिन्टू राय, प्रआर अजीत सिंह, रामसुख, रमेश, चंदन, अवधलाल सोनी, श्रवण सोनी, म.प्रआर श्यामवती सिंह, आर. इसलाम अंसारी, म.आर. बंदना तिवारी की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक के साथ

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button