हिंडाल्को महान बरगवां के अधिकारियों की मनमानी से लोकल संविदाकर्मी परेशान, लोकलों को प्रताड़ित कर नौकरी से किया जा रहा बाहर
हिंडाल्को महान बरगवां के अधिकारियों की मनमानी से लोकल संविदाकर्मी परेशान, लोकलों को प्रताड़ित कर नौकरी से किया जा रहा बाहर
सिंगरौली”:- जिले में स्थित कंपनी हिंडालको में संविदा मे नौकरी कर रहे संविदाकर्मियों का हाल बेहाल है। ऐसा हम नही खुद वहां कार्यरत संविदाकर्मियों का आरोप है। गौरतलब हो कि जबसे हिंडाल्को महान कंपनी बरगवा का एरिया पूरी तरह से सुरक्षित हो गया है तबसे यहां के अधिकारियों की मनमानी की करतूतें सामने आने लगी है। बता दें कि लोकल संविदाकर्मियों के साथ आर्थिक , मानसिक और शारीरिक तीनों रूप से शोषण किया जा रहा है। प्रताड़ित कर प्लांट से बाहर कर अपने करीबियों को भर्ती करवाने या चेले चपाटो के माध्यम से भर्ती करने की कहानी जोरों से चल पड़ी है।
सुरक्षा विभाग में कार्यरत संविदाकर्मी डाटा एंट्री ऑपरेटर से हासिल जानकारी के अनुसार यहां के लोकल होने के नाते उसे नौकरी से प्रताड़ित कर निकाल दिया गया है। संविदाकर्मी ने बताया कि 4 साल 7 महीने 2 दिन काम करने के बाद छोटी सी बात शिफ्ट चेंज कर ड्यूटी करने की बात को बतंगड़ बनाकर नौकरी से निकाल दिया गया। ऐसे ही पोखरा गांव के निवासी 15 गार्ड बाहर कर दिए गए सिर्फ और सिर्फ लोकल होने की वजह से।
ऐसे में पीड़ित संविदाकर्मियों ने जिला कलेक्टर समेत लेबर कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है। जल्द समाधान न होने पर एकजुट होकर अनशन पर बैठने की तैयारी बना ली गई है। संविदाकर्मियों को ऐसे समय में अधिकतर निकाल दिया जाता है जब उनका 5 साल पूरा होने वाला होता है। इसके पीछे की मंशा केवल और केवल ग्रेजुएटी का लाभ न देना पड़े । पीड़ित संविदाकर्मी के 5 साल पूरा होने में मात्र 5 महीने ही बचे थे जिसे पूरा होने पर ग्रेजुएटी का लाभ मिलता । ऐसे कई सारे संविदाकर्मियों और गार्डों के साथ गलत किया जा रहा है।
“मामले के संबंध में इनका कहना है”–
हिंडालको के आई आर प्रमुख जमाल अहमद का कहना है कि हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि उन्हें किस विषय पर नौकरी से बाहर किया गया है। हम ठेकेदार से बात कर आपको जानकारी प्राप्त कराएगे।
जमाल अहमद
आई आर प्रमुख
हिंडाल्को महान बरगवा