सिंगरौली

बोलेरो से कुचलकर अपने सगे भाई भतीजा को मौत के घाट उतारने वाले हत्यारा के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर

राज कुमार कुशवाहा

सिंगरौली बैढ़न: पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी अरूण कुमार पाण्डेय को बड़ी सफलता मिली जब बेरहमी से पिता पुत्र की हत्या के आरोपीगण पिता पुत्र को 12 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार।

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस दिनांक 27/04/2023 को सूचनाकर्ता अमित उर्फ बबलू शर्मा पिता राममूर्ति शर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी कचनी पुल के पास तेलाई द्वारा सूचना दी गई कि दिनांक 27/04/2023 को करीबन 04 बजे इन्द्रभान केशरी एवं उसका लड़का अजय केशरी द्वारा अपने भाई अश्वनी उर्फ छोटे केशरी एवं सचिन केशरी के साथ पैसे लेन देन की बात को लेकर झगड़ा विवाद एवं मारपीट कर काचन नदी पुल पर जान से मारने की नीयत से इन्द्रभान केशरी के कहने पर उसके पुत्र अजय केशरी द्वारा उपरोक्त दोनों पिता पुत्र के ऊपर दो बार बोलेरो वाहन चढ़ाकर हत्या की गई है। जिसमें अश्वनी केशरी की मौके पर मृत्यु हो गई है एवं सचिन गम्भीर रूप से घायल है जिसकी अस्पताल ले जाने के दौरान मृत्यु हो गई है।

सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर मौके पर ही धारा 323, 307, 302, 34 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना आरोपीगण इन्द्रभान केशरी पिता जमुना प्रसाद केशरी एवं अजय केशरी पिता इन्द्रभान केशरी दोनों निवासी काचन नदी पुल के पास तेलाई थाना बैढ़न को आज दिनांक 28/04/2023 को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन क्रमांक एम. पी. 18- टी-3994 को जप्त कर विधि अनुसार कार्यवाही की गई है।

आरोपीगणों का कृत्य जघन्य होने से प्रशासन के राजस्व विभाग एवं नगर निगम जिला सिंगरौली द्वारा आरोपीगणों द्वारा बेजा कब्जा किये गये स्थान पर बनाये गये भवन को पूर्णतः ध्वस्त किया गया है।

उपरोक्त कार्रवाई में : निरीक्षक अरुण पाण्डेय, उनि. अभिषेक पाण्डेय, उनि. उदयचंद करिहार, सउनि.
पप्पू सिंह, अरविन्द द्विवेदी, रमेश प्रजापति, पंकज सिंह चंदेल, अरूण पटेल, प्र.आर. जितेन्द्र सिंह सेंगर, धमेन्द्र कोल, आर. महेश पटेल, अभिमन्यू उपाध्याय एवं शिवम सिंह की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button